ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पांच वर्ष पूर्व के एक मामले में कांडी पुलिस ने आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार ।




 गढ़वा ब्यूरो चीफ हैं श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकोनी गांव में शनिवार को कांडी पुलिस ने डुगडुगी बजाकर एक वारंटी मनु राम के घर इश्तेहार चिपकाया।थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि सरकोनी गांव निवासी उपेंद्र राम का पुत्र मनु राम कांडी थाना कांड संख्या 7/2019 का प्राथमिकी अभियुक्त था।आईपीसी की धारा 302/201/34 के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस उसकी धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी किंतु वह पांच वर्षों से लगातार फरार चल रहा था।


वहीं मिलीं जानकारी के अनुसार हम बताते चलें कि पांच वर्ष पूर्व सरकोनी गांव समीप पंडी नदी में महाराष्ट्र के एक व्यक्ति की हत्या कर शव को नदी में फेंक दी गई थी।उस हत्या मामले में मनु राम, सहित उसके परिवार के कई सदस्यों पर कांडी थाना में मामला दर्ज किया गया था, मनु राम उसी समय से अब तक पुलिस के पकड़ से बाहर है पुलिस वही लगातार उसके घर पर छापामारी कर रही है ,परन्तु  वह पकड़ से बाहर रहता था ।इसी मामले में आज सरकोनी गांव में डुगडुगी बजाकर कांडी पुलिस ने उसके घर पर इश्तिहार तमिल किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post