ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अवैध तरीकों से कौड़ियों के दाम बेची जा रही श्री कृष्ण गौशाला कहलगांव की जमीन और बगीचे को-पढ़े खबर कैसे?




एटीएच न्यूज़ 11:-श्री कृष्ण गौशाला कहलगांव की गोचर जमीन व बगीचे के पेड़ों को बेचे जाने का मामला पुनः प्रकाश में आया है जिसका मुद्दआ तुल पकड़ता जा रहा हैI उपरोक्त मामले का उद्वेदन तब हुआ जब श्री कृष्ण गौशाला में कई बीघा बगीचे और जमीनों को दान करने वाले स्वर्गीय राजा साहब के वंशज श्री सजन चौधरी ने काफी आहत और दुखी होकर प्रशासन और मीडिया के सामने आकर बताया,  श्री चौधरी ने बताया कि इसी वर्ष 2024 में ही श्री कृष्ण गौशाला की भूमि और बगीचों को को षडयंत्र पूर्वक बेचने का धंधा जोर-जोर से प्रारंभ कर दिया गया है , श्री चौधरी ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने गौ सेवा विश्राम व रखरखाव हेतु हमारे पूर्वजों ने काफी भूमि व बगीचे को दान किया था और इसी भूमि पर स्थानीय व्यापारियों और गौ प्रेमियों एवं सरकार द्वारा श्री कृष्ण गौशाला स्थापित की गई थी, परंतु पिछले लगभग 25 वर्षों से गौशाला की भूमि बगीचे और भवन का अवैध तरीके से दुरुपयोग किया जा रहा है गोचर भूमि को मनमानी तरीके से लीज पर दिया गया है, तो किसी बगीचे को बेचा जा रहा या कटवाया जा रहा है या किसी गोचर भूमि को षडयंत्र पूर्वक फर्जी दस्तावेज के आधार पर बेचा जा रहा है, और यह सभी अवैध कार्य बिना गौशाला कमेटी के सम्मिलित के संभव हुआ हो यह आसंभव हैI

श्री चौधरी ने यह भी बताया कि हाल के वर्षों में कमेटी के सचिव द्वारा अनेकों फलदार वृक्ष जलेबी सागवान आम इमली आदि के दर्जनों पेड़ों को भी षडयंत्र पूर्वक कटवाया गया है इससे यह प्रतीत होता है कि उपरोक्त बगीचे को काटकर जमीन बेचने की मंशा प्रतीत होती है क्योंकि गौशाला के सचिव के द्वारा वृक्ष कटाई मामले में कई बयान बदल-बदल कर सामने आए हैं जो झूठ प्रतीत होते हैं, अब एक नया झूठ एक वायरल वीडियो के आधार पर सामने आ रहा है और इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति के द्वारा फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से सोशल मीडिया में बताया जा रहा है की कि “पेड़ काटने का आदेश कहलगांव के एसडीओ महोदय और कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, कहलगांव ने सचिव केसव जोशी को दिया था” अगर यह सही है तो एक वृक्ष की जगह अनेकों वृक्ष किस आधार पर काट दिए गए जबकि लकड़हारे के द्वारा दो पेड़ काटने की बात स्वीकार की जा रही है परंतु घटनास्थल पर विभिन्न प्रकार के दर्जनों वृक्ष काटने का सबूत मौजूद है, साथ ही अब यह भी जांच का विषय है कि वायरल वीडियो में जो व्यक्ति एसडीओ महोदय पर पेड़ काटने के आदेश देने की बात कह रहा है, उस व्यक्ति को चिन्हित कर पूछताछ किया जाए कि किसके कहने पर यह व्यक्ति वीडियो में एसडीओ साहब से आदेश मिलने की बात की जानकारी दे रहा है क्योंकि पूर्व में भी इसी बगीचे के पूर्व दिशा की ओर स्थित बगीचे को कटवा कर भूमि को बेच दिया गया थाI

 श्री कृष्ण गौशाला कहलगांव की गोचर जमीन व बगीचा एवं वृक्षों को काटकर बेचने के मामले को लेकर स्थान जनप्रतिनिधियों गौ प्रेमियों विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों के बीच आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है और साथ ही समाज के लोग भी इस पर नाराजगी जता रहे हैं सभी का मानना है कि यह गलत हुआ है गौशाला की जमीन को बेचने, वृक्ष को कटवाना का कृत्य संविधान का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है बल्कि गौर अनियमितता भी है और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1886 के तहत सुसंगत धारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत सुसंगत धारा राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण अधिनियम 2010 के तहत सुसंगत धारा आईपीसी की धारा के तहत इसमें जो भी व्यक्ति शामिल है प्रशासन उसको सामने करें और कड़ी कार्रवाई करेंI

*आखिर कैसे करोड़ों की जमीन षडयंत्र पूर्वक बेच दी गई और भनक भी नहीं लगी*:- श्री कृष्ण गौशाला के सदस्य व स्थानीय जन प्रतिनिधियों व समाज सेवकों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद आदि के स्वयंसेवकों का कहना है कि वृक्ष कटाई के मामले को लेकर पूर्व में आक्रोश व्यक्त व नारेबाजी घटनास्थल पर जाकर की गई थी और सचिव महोदय को बदलने की मांग भी की गई थी परंतु सचिव बदलने की मांग को ठंडा बस्ते में डाल दिया गया, अब जमीन बिकने का नया मामला सामने आने के बाद गौशाला कमेटी पर कई तरह के सवाल पैदा कर रहा है आखिर किसकी मनमानी से किस आधार पर यह सब अनैतिक कार्य हुआ है और हो रहा है आखिर प्रशासन इस पर संज्ञान क्यों नहीं ले रही हैI


*पेड़ कटाई मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन का भी चेहरा हुआ उजागर*:- वहीं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विपिन कुमार शाह ने बताया कि पेड़ कटाई को लेकर मामला दर्ज करने हेतु कलगांव थाने में आवेदन दिया गया था परंतु अब तक प्रशासन के द्वारा दोषियों पर कार्रवाई नहीं करना काफी गैर जिम्मेदाराना लापरवाही दर्शाता है विपिन कुमार साह ने कहा कि यह सरकारी संपत्ति का नुकसान और कहलगांव की जनता के स्वास्थ्य एवं जीव जंतु के जीव संरक्षण के विरुद्ध किया गया अपराधिकृत है स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने के कारण दुखी होकर अब वे जनहित में पेड़ कटाई के मामले को लेकर हाई अथॉरिटी और न्यायालय तक जाएंगेI


*षडयंत्र पूर्वक बिक्री की गई और लीज पर दी गई जमीन का कागज किया जाए रद्द*:- विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अरविंद कुमार चौबे ने बताया कि श्री कृष्ण गौशाला कहलगांव के पदेन अध्यक्ष माननीय एसडीएम महोदय से अनुरोध कर कहा है कि इस गौशाला की संपत्ति पेड़ जमीन बेचा जा रहा और लीज पर दिया जा रहा है इसलिए वे प्रशासन से अनुरोध करते हैं की बगीचा की षडयंत्र पूर्वक की जा रही कटाई रोकी जाए और और बेची गई जमीन और लीज पर दी गई गौशाला की भूमि को वापस गौशाला को करवाई जाएI


*दोषी जो भी हो सामने आना चाहिए*:- जमीन बिक्री व पेड़ कटवाने वाले का षड्यंत्र सामने आना चाहिए वही समाजसेवक कन्हैया खंडेलवाल ने बताया कि यदि गौशाला की जमीन गलत तरीके से बेची गई है तो पुण: गौशाला को जमीन वापस मिलने चाहिए दोषियों के चेहरे पर नकाब उतारकर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए अभी वृक्ष कटाई और बिक्री का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था की जमीन की गलत तरीके से खरीद बिक्री का मामला उजागर हो रहा हैI


*वर्तमान कमेटी भंग हो और नई कमेटी का गठन करना चाहिए*:- समाजसेवक श्री भरत लाल रूंगटा ने बताया कि गौशाला में पूर्व में उनका उपाध्यक्ष का पद था परंतु नई कमेटी के गठन को लेकर कोई भी जानकारी उन्हें नहीं दी गई तो अभी जमीन व पेड़ कटवा मामले में भला क्या कहा जा सकता है बात अगर निकल कर सामने आ रही है तो कोई ना कुछ गड़बड़ी तो हुई ही है, गौशाला की जमीन व पैरों की कटाई व बिक्री के बारे में वर्तमान सचिव ही बता सकते हैं क्योंकि सचिव महोदय ने कहा था कि “जब तक मेरी सांस रहेगी यह तिनका भी नहीं हीलेगा” इतना बड़ा कांड इसी सचिव महोदय के कार्यकाल में हि कैसे हो गया श्री रूंगटा ने कहा है कि दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिएI वर्तमान कमेटी भंग हो और नई कमेटी का गठन करना चाहिए नई कमेटी बनेI


*गौशाला प्रारंभ हो और दोषियों पर कार्रवाई हो नहीं तो आंदोलन*:- कहलगांव के हिंदू समाज के नेता शिवलाल सिंह एवं उनके समर्थकों ने कहा है कि कहलगांव में गौशाला प्रारंभ किसी भी कीमत पर होना ही चाहिए अन्यथा यह अतिक्रमणकारियों और भूमि माफिया का अड्डा बन जाएगा और गौशाला की एक भी भूमि सुरक्षित नहीं रह पाएगी क्योंकि अब हिंदू संगठनों को गौशाला कमेटी पर विश्वास नहीं है-- क्योंकि पिछले 25 साल से गौशाला कमेटी गोचर भूमि पर एक चूहा तक नहीं पाल पाई तो गौशाला प्रारंभ करना असंभव सा दिखता है इसलिए अगर अब कहलगांव में गौशाला प्रारंभ जल्द से जल्द नहीं किया जाता है और बिकी हुई जमीन को वापस नहीं लिया जाता है साथ ही वृक्ष कटाई के दोषियों पर कार्रवाई नहीं किया जाता है तो विभिन्न हिंदू संगठनों के द्वारा जिला और राज्य स्तर पर आंदोलन किया जाएगाI 

 सूचक- स्वर्गीय राजा साहब के वंशज - श्री सजन चौधरी - श्री कृष्ण गौशाला कहलगांव को बगीचा और भूमि दाता।

Post a Comment

Previous Post Next Post