डेहरी,रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:-राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर शनिवार की देर शाम पाली रोड स्थित रघुकुल निवास में राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आंचलिक पत्रकारो के समक्ष चुनौतियां पर चर्चा की गई। अपने संबोधन में रोहतास जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक पत्रकार सुरेंद्र तिवारी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में आंचलिक पत्रकारों को कई कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। जहां एक और क्षेत्र में कार्य करने के दौरान कई चुनौतियों से गुजरना पड़ता है, वहीं दूसरी और पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी का सहयोग भी नहीं मिल पाता है। पत्रकार जगनारायण पांडेय ने कहा कि पत्रकारों को समाज व राष्ट्रीय हित में अपने दायरे में रहकर पत्रकारिता करनी चाहिए, तथा चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए पत्रकारों को संगठित होकर रहना जरूरी है। जहां एक और समाज के सभी वर्गों को पत्रकारों से अपेक्षा है, वहीं दूसरी ओर सरकार या शासन का सहयोग आंचलिक पत्रकारों को समुचित नहीं मिल पाता है। कई अन्य पत्रकारों में भी वर्तमान समय में आंचलिक पत्रकारों की परेशानियों पर चर्चा किया। कुंवर राणा सामाजिक कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमल सिंह एवं कलेन्द्र प्रताप वर्मा ने संयुक्त रूप से बारी-बारी से उपस्थित सभी पत्रकारों को सम्मानित किया। तथा आंचलिक पत्रकारों को संगठन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। संचालन पत्रकार कमलेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार प्रो डॉ अनिल सिंह, अशोक कुमार सिंह, इरफान कुरैशी, मनजीत सिंह, रोहित सिंह, रूपेश कुमार, गोलू कुमार, हिमांशु कुमार, विकाश कुमार, शशांक केतन, गौतम कुमार, आदित्य कुमार समेत अन्य शामिल थे।
