ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर बोले डीडीसी-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया की भागीदारी एवँ भविष्य सुनिश्चित है इस बात से नकारा नही जा सकता .




सासाराम रोहतास:-राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता और कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं कार्यक्रम का संचालन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सह डीपीआरओ आशिष रंजन ने किया. कार्यक्रम सह संगोष्ठी का विषय चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस था, जिस पर परिचर्चा की गयी. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि देश के चौथा स्तंभ मीडिया प्रशासन का आंख नाक और कान होती है. क्योंकि, शहर मुख्यालय से लेकर दूर से दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक कब और कहां क्या हो रहा है? किसने क्या किया? आदि की जानकारी देखने को मिल जाती है. साथ ही डीडीसी ने कहा कि प्रेस के बदलते स्वरूप के साथ विभाग की कार्य प्रणाली में भी अंतर आया है. जहां पहले केवल प्रिंट मीडिया ही सरकार की रीति-नीति, कार्यों के प्रचार प्रसार का एकमात्र माध्यम था वहीं अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क सकारात्मक एवं सत्य तथ्यों पर आधारित होता है. मीडिया से सकारात्मक के साथ-साथ निगेटिव व शिकायतें भी दिखने को मिलती है. लेकिन, शिकायतों को अदरवाईज नहीं लेने की जरूरत, बल्कि शिकायतों को टारगेट के रूप में देखना चाहिए, ताकि उस शिकायतों को दूर किया जा सके. वहीं डीपीआरओ ने कहा कि मीडिया से समय पर शहर की सारी खबर को पहुंचते हैं, जिससे प्रशासन के कार्य में सुधार लाने में बहुत सुविधा भी होती है. इसके साथ बाद कार्यक्रम में कई पत्रकारों ने प्रेस के बदलते हुए स्वरूप को अपनी-अपनी बातें रखी. कार्यक्रम में शहर सहित जिले के कई पत्रकार उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post