सासाराम :-धौडाढ़ थाना क्षेत्र के चितावनपुर गांव में मुफ्त में ईख नहीं देने पर करगहर थाना क्षेत्र के कोहकर गांव निवासी गिरीश नारायण सिंह के करीब 28 वर्षीय बेटे बब्लू कुमार को गोली मार दी, जिसका इलाज सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में किया गया. जहां डॉक्टर ने उसके पेट में फंसी गोली को ऑपरेशन कर निकाल दिया. जख्मी बब्लू खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चितावनपुर गांव में अपने खेत से गांव निवासी दशई सिंह ईख बेच रहे थे. इसी बीच धनकाढ़ा गांव के तीन युवक ईख खरीदने आए. वे मुफ्त में ईख मांग रहे थे. मुफ्तखोर युवाओं व विक्रेता में पैसे को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ता देख मुफ्तखोर युवक ईख लेकर चले गए. खेत पर कुछ लोग इकट्ठा थे, इसी बीच कुछ देर बाद करीब दस की संख्या में लौटे युवा खेत पर मौजूद लोगों से मारपीट करने लगे. शोर सुन खेत पर पहुंचे करगहर थाना क्षेत्र के कोहकर गांव निवासी गिरीश नारायण सिंह के बेटे बब्लू कुमार को किसी ने गोली मार दी. जो उसके पेट में लग गई. गोली लगते ही बब्लू गिर पड़ा. घटना स्थल के समीप ही मौजूद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन, अपराधी पुलिस पर कट्टा तान भाग निकले. पुलिस ने जख्मी बब्लू को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. इस संबंध में धौडाढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले में अपराधियों को चिन्हित कर छापेमारी की जा रही है.
