थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 GROUP THANA LALGANJ :-जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बस्ती-महुली मार्ग पर बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे महादेवा चौराहे से आधा किलोमीटर पश्चिम ग्राम पंचायत हटवा के बौड़ियहवा तिराहे पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के खोरहटा ग्राम निवासी अमन पुत्र छोटेलाल एवं आदित्य पुत्र अज्ञात बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनें रिश्तेदारी में से अपने घर वापस ग्राम खोरहटा जा रहे थे, यह लोग अभी बौड़ियहवा तिराहे पर पहुंचे ही थे कि सामने से शोभनपार ईंट भट्ठे पर मजदूरी करके चैतू 40 निवासी देईसांड अपने घर बाइक से वापस जा रहे थे कि तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक अमन व आदित्य सहित चैतू गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तीनों घायलो को निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया।
