संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती।
गायघाट । कलवारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में गुरुवार को झार फूंक को लेकर दो पक्षों में कहां सुनी हो गई। इस दौरान बातों ही बातों में हाथापाई शुरू हो गया। जिसमें एक व्यक्ति अचेत होकर जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। परिजन आनन फानन में व्यक्ति को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र बनहरा कुदरहा पहुंचे।जहां पर जांच के उपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।डॉक्टर की सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कलवारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में 52 वर्षीय राम आशीष राजभर की लकड़ी और गांव के ही जोखन के घर के लड़की से भूत प्रेत को लेकर कहां सुनी हो गई। बातों ही बातों में मामला बढ़ने लगा तो राम आशीष राजभर व जोखन का लड़का सुजीत में हाथापाई होने लगा । जिसको देख अगल-बगल के लोग मामला शांत करा ही रहे थे कि तब तक अचानक राम आशीष अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े मौके पर उपस्थित लोगों ने अनन-फानन में निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां पर डॉक्टर ने जांच पड़ताल कर राम आशीष को देखकर मृत घोषित कर दिया। मामला मारपीट का होने के कारण डॉक्टर ने इसकी सूचना तत्काल कलवारी थानाध्यक्ष को दिया। मौके पर सूचना पाकर कलवारी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह में मय फोर्स सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर मौजूद स्वजन से पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेज दिया। बाद में सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।