ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सूखा रौजा का होगा जीर्णोद्धार खूबसूरत, एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद ने किया निरीक्षण.




सासाराम:-भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग पटना मंडल के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ सुजीत नयन ने बुधवार को शहर के शेरगंज मोहल्ले में स्थित हसन खान सूर मकबरा (सूखा रौजा) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पश्चिमी छोर पर स्थित बौलिया गेट पर अतिक्रमण करने वाले को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि गुरुवार को पुराने अवशेषों व उसके आस-पास अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिया जाएगा. एटीएच न्यूज़ 11  से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि मकबरा व परिसर की स्थिति को देख काफी दुख हुआ. कुछ पुराने अवशेषों पर लोगों ने मकान आदि बना लिया है. नोटिस के बाद अगर अतिक्रमण नहीं हटता है, तो प्रशासनिक सहायता से अतिक्रमण को हटाया जाएगा. मकबरा को लेकर सक्रिय भूमिका निभाने वाले समाजसेवी आलोक चमड़िया भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय युवा, कला एवं संस्कृति मंत्रालय के सचिव अरूणीश चावला से लगातार आग्रह किया जा रहा था. उनके सक्रिय सहयोग पर एएसआई के महानिदेशक डॉ राजेश रावत शर्मा ने इस मकबरे पर विशेष संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा यह धरोहर हमारे शहर व जिले की शान है. इसे बर्बाद करने का हक किसी को नहीं है. इसके जीर्णोद्धार से शहर के लोगों को रोजगार मिलेगा और देश-दुनिया में शहर का नाम होगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post