सासाराम:-नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर उत्पाद एवं मध निषेध विभाग के तत्वावधान में प्रभात फेरी व संगोष्टी का आयोजन हुआ, जिसका नेतृत्व मध निषेध विभाग के सहायक आयुक्त तारिक महमूद व जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना रविंद्र कुमार ने किया. रैली सासाराम रेलवे स्टेशन से निकल, धर्मशाला चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, कचहरी मोड़, काली स्थान, दादा पीर रोड होते हुए फजलगंज स्टेडियम पहुंच संगोष्ठी सभा में तब्दील हो गया. रैली में शामिल विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं सहित एनसीसी के कैडेट, स्कॉट एंड गाइड के स्वयं सेवक सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व शामिल लोगों ने नशा नहीं करने की अपील लोगों से की. न्यू स्टेडियम में संगोष्ठी का संचालन शिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया तथा नशा नहीं करने का शपथ शिक्षक अमित राठौर ने दिलाया. मध निषेध विभाग के सहायक आयुक्त ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि नशा नाश का जड़ है, जिससे खुशहाल घर एवं परिवार बिखर जाते हैं. डीपीओ पीएम पोषण योजना ने कहा कि इस संगोष्ठी व प्रभात फेरी का उद्देश्य इसके माध्यम से जन संवाद व जागरूकता अभियान चलाकर नशा से हो रहे हानि व बर्बादी के बारे में समाज में एक संदेश देना है. मौके पर चंदन कुमार, अजय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, हरेंद्र कुमार, हरिहर सिंह, नागेश्वर प्रसाद, मध निषेध विभाग के अवर निरीक्षक प्रियंका कुमारी, अनिल कुमार, अमित कुमार, नितीश कुमार, अभिराम कुमार, संजीव कुमार, अमित कुमार ,सुनील कुमार, मुन्ना कुमार, अवनीश कुमार, अमित पटेल, महेंद्र कुमार, सचिन कुमार, सत्येंद्र प्रसाद साह, रूबी कुमारी, पायल कुमारी, जानवी कुमारी, उषा सिंह, संध्या सिंह, अंजू यादव, सासाराम नगर स्कूल के शिक्षक -शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, तालीमी मरकज के शिक्षक व शिक्षिकाएं, एनसीसी व स्काउट एंड गाइड के कैंडिडेट, जीविका दीदियां सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#SPORTS
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News