गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- विश्रामपुर विधानसभा 77 क्षेत्र से RJD पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक नरेश प्रसाद सिंह के जीत के बाद मंगलवार को कांडी प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन ख़ान ने वरिष्ठ राष्ट्रीय जनता दल पार्टी मंत्री सह युवा राजद पार्टी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर सभी मंत्री विधायकों से औपचारिक मुलाकात कर जीत की बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दिया व अपनी क्षेत्र के समस्याओं के बारे उन्हें अवगत कराया ।और कहा कि खास करके कांडी प्रखंड जो सोन नदी और कोयल नदी से घिरा हुआ है और हमेशा ही सोन नदी व कोयल नदी के बाढ़ से ग्रामीणों का ज़मीन का कटाव हों रहा है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए खास करके कांडी प्रखंड पर उन्होंने अपने क्षेत्र को इन समस्याओं से निजात दिलाने की बात कही व साथ साथ कहा कि हमारे क्षेत्र में हमेशा से इलाज के लिए लोगों को भटकना पड़ता है और हमारे क्षेत्र के अस्पताल भी सुर्खीयों में बना रहता है इस लिए अस्पताल में सुधार करने को लेकर हर छोटी-बड़ी समस्या के बारे में अवगत कराया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि खास करके कांडी प्रखंड क्षेत्र में कई मुद्दों की जानकारी है बहुत ही जल्द इन सभी समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी। व विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह को कहने की जरूरत नहीं है वह व्यक्ति ज़मीन से लगाव रखने वाले हैं वह एक इमानदार व सभ्य व्यक्ति हैं वह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास का ऐसा लकीर खींचेंगे ताकि जनता उन्हें बार-बार मौका देंगी। वहीं मौके पर राजद के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव, देवघर के भावी मंत्री सुरेश पासवान, हुसैनाबाद से नवनिर्वाचित विधायक संजय सिंह यादव, बिहार के राजद से नवनिर्वाचित विधायक जयप्रकाश नारायण यादव, मिस भारती सांसद पाटलिपुत्र, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, गढ़वा जिला के जिला अध्यक्ष सूरज सिंह, नुरुल मियां, गाजी खान, अजमल हुसैन, सहित लोग उपस्थित थे।