थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 GROUP THANHA LALGANJ :- जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव निवासी 38 वर्षीय सफाई कर्मी मदन लाल उर्फ बबलू जिभियांव चौराहे पर गुरुवार की देर शाम कुछ घरेलू सामान खरीदने गए थे। इसी बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मदनलाल उर्फ बब्लू पुत्र गनेशी घर से जिभियांव चौराहे पर घरेलू सामान लेने गए थे। दुकान से सामान ले कर निकले और जैसे ही वह बाइक पर बैठे उसे चालू किए, उसी दौरान उनका शरीर कांपने लगा। वह जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने पहुंचकर उन्हें बैठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, मगर तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। मदनलाल कुदरहा ब्लाक में सफाई कर्मी के पद पर चिलवनियां गांव में तैनात थे। स्वजन ने बताया कि वह हार्ट के रोगी थे। उनका उपचार चल रहा था।
