ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गांव के किनारे तालाब में उतराता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस, इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हुआ हाल.




संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती। 


 कलवारी - कलवारी थाना क्षेत्र के कैदहवा ताल में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का  शव उतराता देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कलवारी पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


       कलवारी थाना क्षेत्र के थनहवा मुड़ियारी गांव के पश्चिम उत्तर स्थित कैदहवा ताल में एक व्यक्ति का शव उतराता दिखाई दिया। जिसकी पहचान 42 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र रामनयन गौतम के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


आपको बता दें कि जितेंद्र चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और घर पर रहकर मजदूरी करता था। तीन दिन पहले जितेंद्र की पत्नी ने जितेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शुक्रवार सुबह तालाब में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जितेंद्र अपने पीछे पांच बेटी व एक बेटा और पत्नी को छोड़ गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post