ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी प्राचीन पोखरा स्थिति टेम्पल इन वाटर सूर्य मंदिर सुंदरता को देखने के लिए उमड़ी लोगो की भीड़ ‌.



 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- कांडी प्रखण्ड क्षेत्र में तीन दिनों तक चलने वाला छठ महाव्रत शुक्रवार को उदीयमान भुवन भाष्कर को अर्घ्य के साथ शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया।कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में लोक आस्था के महा पर्व छठ  के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में लोग पहुंचे। पिछले वर्षों की तुलना में तीन-चार गुना अधिक व्रती सतबहिनी झरना तीर्थ में पहुंचे।  सतबहिनी पहुंचने वाले सभी रास्तों एवं खेत की मेड़ों से छठ का गीत गाते हुए रंग-बिरंगे वस्त्र पहने लोगों का जन सैलाब उमड़ा रहा था । मनोरम झरना एवं नदी में स्नान करने वालों को स्थान नहीं मिल पा रहा था। बावजूद इसके श्रद्धालुओं की संख्या उमड़ी चली आ रही थी।


सतबहिनी झरना तीर्थ के पुजारी द्वय पंडित आदित्य पाठक एवं पंडित प्रवीन पांडेय के साथ बड़ी संख्या में अन्य पुरोहित अर्घ्य दिलाने का कर्मकांड संपन्न कराया। जबकि सतबहिनी झरना तीर्थ में जितना भी खाली स्थान यथा झरना घाटी, नवीन यज्ञशाला मैदान, मेला मैदान, तीन-तीन छठ घाट के अलावा विवाह मंडप, दो दो सामुदायिक भवन आदि तमाम जगहों पर व्रती अपना कलश स्थापित कर वहीं पर पूजा अर्चना सम्पन्न किए। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र एवं अन्य अधिकारियों ने कहा कि अगले छठ के समय और अधिक स्थान उपलब्ध कराए जाने की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर छठ पूजा के लिए आये सभी श्रद्धालु भक्तों को धन्यवाद देते हुए अगले वर्ष पुनः आने के लिए आमंत्रण दिया है।समिति को आयोजन को लेकर सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया है साथ ही कोई असुविधा हुई होगी तो उसके लिए अपना आयोजन समझ कर उसे बिसार देने का बात कहा है। झरना घाटी सहित चारों तरफ से गूंज रहे छठ के गीत भक्तिमय वातावरण का सृजन कर रहे थे। जबकि मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति की ओर से छठ व्रतियों की सुविधा के लिए टेंट, लाइट, पेयजल एवं साउंड की व्यवस्था की गई थी। सभी मंदिरों को रंग बिरंगी रौशनी से सजाया गया था। इस मौके पर स्थानीय 100 गांव के साथ झारखंड के करीब दर्जन भर जिले एवं देश के आठ विभिन्न राज्यों से छठ व्रती सतबहिनी में आकर छठ के महान अनुष्ठान में भाग लिया। इस स्थल पर खुला खुला स्थान, साफ सुथरा जगह, एवं हरी भरी वादियां, नौ मंदिरों की श्रृंखला, सेतु मार्ग एवं सेतु मार्ग का विस्तार खंड, कलात्मक सीढ़ियां, चारों तरफ फैली हरियाली का लाखों की संख्या में लोग आनंद लेते देखे गए।

यहां पर आए श्रद्धालुओं ने जगह जगह पर अपने फोन से सेल्फी लेते देखे गए। पूरी संख्या में व्रतियों ने यहीं पर रात्रि जागरण किया। उधर कांडी प्राचीन पोखरा स्थित टेम्पल इन वाटर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भी हजारों की संख्या में छठ व्रती अपना अनुष्ठान पूरा किए।टेम्पल इन वाटर सूर्य मंदिर को सहित पूरे छठ घाट को लाइट बत्ती से बहुत हीं आकर्षक ढंग से सजाया गया था।छठ घाट की सुंदरता को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग देखने आए। वहीं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी जागृति दुबे ने भी लोगों से आशीर्वाद लिया । विनीत रविदास भी लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया जबकि कांडी पुलिस सुरक्षा को लेकर पुलिस बल मुस्तैद थी। वहीं सुरक्षा को लेकर सतबहिनी झरना तीर्थ के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल पूरी 24 घन्टा मुस्तैद रही।थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम व सब इन्सपेकटर विद्यासागर , अरविंद सिंह, बिनोद चौकीदार,के नेतृत्व में पुलिस बल ट्रैफिक को हटाने को लेकर काफी मसक्कत करना पड़ा। वहीं कांडी छठ पोखरा समिति अध्यक्ष, कृष्णा बारी, उपाध्यक्ष, रविरंजन उर्फ टिंकू, सचिव, पंकज कुमार, उपसचिव,अनुप पासवान, कोषाध्यक्ष,-गोरख प्रसाद, उपकोषाध्यक्ष, जयप्रकाश सोनी, संरक्षण, बाबूलाल, उदय जी, सदस्य, राकेश माही, विमलेश जी,शशि जी, राजेश, प्रकाश जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार कांडी मुखिया विजय राम, उपमुखिया, दिलिप कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post