गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड अन्तर्गत शिवपुर पंचायत के प्रावि हरिजन टोला के प्रांगण में छठ पूजा के अवसर पर डॉ भीमराव अम्बेडकर नाट्य कला समिति हरिजन टोला अधौरा के तत्वाधान में नाटक मंचन का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पार्षद दक्षिणी नेहा कुमारी व शिवपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम व बीडीसी सरिता देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।नाटक का शुरुआत कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती बंदना से किया गया।
गोल्डन कुमार द्वारा निर्देशित इस नाटक मंचन में कई कलाकारों ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों का भररूप वाहवाही बटोरी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शक व छठ व्रतियों ने पूरी रात नाटक व नृत्य का भरपूर आनंद उठाए।मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि सुजीत कुमार रजक,पूर्व मुखिया जय किशुन राम,योगेन्द्र राम,बीडीसी प्रतिनिधि लव कुश कुमार,विजय राम,सत्यनारायण राम,शिक्षक नीरज राम,अशोक राम,राम लखन राम, सूर्यदेव राम,राम प्रसाद यादव,कमिटि के अध्यक्ष अभय कुमार,विशाल कुमार,अमरेश कुमार,नीतीश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
Tags
#BIHAR NEWS
#e-News
#EDUCATION
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#SPORTS
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News
कांडी