गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- विश्व के सम्मानित नेता भारत देश के यशस्वी प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी से आत्मीय मुलाकात हुआ ।जिसमें लगातार प्रधान सेवक के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास करते हुए देश को विश्वगुरु बनाने का संकल्प लेकर कार्य कर रहे हैं ।आपके नेतृत्व में बहुत जल्द ही विश्व गुरु बनेगा राम मंदिर काशी कॉरिडोर 370 धारा तीन तलाक कोरोना काल की सेवा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को देखकर देश के सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को आश्वत की आपके ही हाथों देश सुरक्षित रहेगा देश को विश्व के समृद्ध देश की गिनती लाने के लिए आपको बहुत बहुत बधाई इसी तरह झारखंड विधान सभा चुनाव में आपके नेतृत्व में झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेंगी झारखंड बेरोजगार के लिए पलायन किसानों के लिए सिंचाई और नील गाय जंगली जानवर मुख्य समस्या है पलायन को रोकने के लिए गढ़वा में चीनी मिल खोलने भवनाथपुर माइंस चालू करने और और सोन कोयल में तट बंध के साथ साथ खाली भूभाग में सोलर प्लांट लगाने का आग्रह किया है।