संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP :-आज दिनांक 04/11/2024 को, वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय एवं जिला पदाधिकारी महोदय, गया के द्वारा महिला एशियन हॉकी चैम्पियनशिप में भाग लेने पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम का गया, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। गया राजगीर में आगामी 11 से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाली वीमेंस एशियन चैंपियंस 18 सदस्यीय टीम की घोषणा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसी देशों से होगी। इस अवसर पर, वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय एवं जिला पदाधिकारी महोदय, गया ने टीम के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्हें अपना समर्थन और शुभकामनाएँ दीं।
गया पुलिसऔर जिला प्रशासन ने उनके आवासन स्थल और प्रतियोगिता स्थल पर आवागमन को लेकर सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंध और अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित किया है, ताकि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। गया पुलिस, नवादा पुलिस, नालंदा पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस आयोजन को सफलतापूर्वक और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए कृत संकल्प एवं प्रतिबद्ध है।