डेहरी रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11 :-आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर डेहरी स्थित मेंही आश्रम परिसर में समाजसेवी पवन झुनझुनवाला एवं उनकी धर्मपत्नी मीना झुनझुनवाला ने सोमवार को 5100 महिलाओं के बीच साड़ी का नि:शुल्क वितरण किया गया। पवन झुनझुनवाला ने बताया कि साड़ी वितरण का कार्यक्रम आज मंगलवार 5 नवंबर को भी किया जाएगा। मौके पर संत शर्मा,वेद प्रकाश शर्मा, श्रवण अटल,मोनू अग्रवाल ,अर्जुन केशरी सहित कई लोग मौजूद थे।
Tags
#e-News
#EDUCATION
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#SPORTS
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News
डिहरी ऑन सोन