ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।
गढ़वा /झारखंड :- आज दिनांक 04/11/2024 दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गढ़वा और चाईबासा के धरती पर झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के उपलक्ष्य में चुनावी महासभा को किया सम्बोधित । बताते चले की पूरे झारखंड में चुनावी लहर तेज हो चुकी है ऐसे माननीय प्रधानमंत्री को जनता की उमड़ी जनसैलाब ने यह साफ कर दिया है कि "अबकी बार झारखंड में भाजपा सरकार "। पूरे जन सभा रोटी-बेटी -माटी को समर्पित झारखंड को भाजपा सरकार कि जरूरत और जय श्री राम जैसे नारो से गुंजायमान रहा। आगे माननीय नरेन्द्र मोदी ने सभा को सम्बोधित करते हुए यह कहा कि भाजपा सरकार आपके हर सुख -दुःख का साथी था और सदा रहेगा । हम महिलाओं को गोगो बहन दीदी कार्यक्रम के तहत प्रतिमाह 2100 ₹ और बेरोजगारों के लिए रोजगार तथा बेसहारा लोगो को पक्का मकान मुहैया करवाएंगे। बिजली ,गैस ,पानी एवं सड़को की व्यस्था में सुधार कर जनता को सुगमता प्रदान कि जाएगी झारखंड के आम जनता से अपील किए कि वे अपना बहुमूल्य वोट भाजपा को कमल के निशान को दें।मौके पर विश्रामपुर विधानसभा के विधायक प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी, बंशीधर नगर के विधायक प्रत्याशी भानुप्रताप शाही, रंका विधानसभा प्रत्याशी सतेंद्रनाथ तिवारी, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम सहित हज़ारो आम जनता मौजूद रहें।