ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

शिवसागर में पिछले दिन ट्रक से हुए लूट मामले में पुलिस ने उद्भेदन करते हुए 4 अपराधी को किया गिरफ्तार।





डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट। 

सासाराम:-जिले के शिवसागर में पिछले दिन ट्रक से लूट मामले में पुलिस ने उद्भेदन करते हुए 4 अपराधी को गिरफ्तार किया है।सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने बताया कि इस मामले में शामिल अबतक 6 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।जिसमें दो अपराधी को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है।डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि 4 नवंबर की रात्रि बारॉबाकी (उत्तर प्रदेश) से सासाराम आ रहे आलू लोड 14 चक्का ट्रक को शिवसागर थाना अंतर्गत जी०टी० रोड पर घोरघट स्थित एम०के० होटल के पास रोड पर लोहे का कील गाड़ा गया था, जिससे ट्रक का अगला चक्का पंचर हो गया। ट्रक का चक्का पंचर होने के उपरांत उक्त चालक एवं सह चालक को गाड़ी का निरीक्षण करने के लिए नीचे ट्रक से उतरे तो अज्ञात छः अपराधकर्मियों के द्वारा कट्टा एवं चाकू सटाकर दो एण्ड्राउड मोबाईल एवं चौदह सौ रूपया लूट लिया गया, जिस संदर्भ में चालक केशव यादव पे० हृदय राम यादव ग्राम लुटिया, थाना लम्भुआ, जिला सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश के फर्दब्यान पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत शिवसागर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी।


उक्त कांड का त्वरित उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय रोहतास के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम-1 के नेतृत्व में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष शिवसागर राकेश गोसाई. पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार सिंह, पु०अ०नि० मुकेश कुमार, पु०अ०नि० तिल्ला उरॉव एवं थाना के सशस्त्र बल के सहयोग से ग्राम घोरघट, कुम्हउ गेट एवं पताढी में रेड /छापामारी कर घटना में शामिल चार अपराधकर्मियों को घटना कारित करने वाला लोहे का कील, कट्टा एवं लूटा गया मोबाईल तथा कैश रूपया को बरामद किया गया है। दो अन्य अपराधकर्मियों का पहचान कर लिया गया है, जिसके गिरफ्तारी हेतु रेड /छापामारी किया जा रहा है।


गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम पता :-


1. सोनू कुमार पे० शिवमुरत बिंद पता पताढी, थाना शिवसागर, जिला रोहतास 2. मनोज बिंद पे० सीताराम बिंद पता पताढी, थाना शिवसागर, जिला रोहतास।


3. कृष्णा कुमार पे० स्व० जितेन्द्र बिंद पता पताढी, थाना शिवसागर, जिला रोहतास।


4. डब्लू यादव पे० हरि यादव पता पताढी, थाना शिवसागर, जिला रोहतास


बरामद आग्नेयास्त्र / मादक पदार्थ एवं अन्य की विवरणी :-


1. बिना लोडेड लोहे का देशी कट्टा


2. लोहे का त्रिभुजाकार कील


3. कैश कुल 1400/- रूपया


4. दो एण्ड्राउड मोबाईल


अपराधिक इतिहास :-


पकड़ाये अपराधकर्मी कृष्णा कुमार और डब्लू यादव का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है, ये दिनारा एवं कोचस थाना अंतर्गत दर्ज कांड में जेल जा चुके है. अन्य का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post