डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट।
सासाराम :-शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर मंगलवार दोपहर को एक बजे दिन मे बनारस से गया जा रही ट्रवेल्स बस ने खड़ी बस मे टक्कर मार दिया, जिसमें आधा दर्जन तीर्थ यात्रा करनेवाले यात्रियों को चोट लगी है,स्थानीय सीएचसी प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि घायलों मे -एम नारायण स्वामी 69,राधा कृष्ण 65,के०गोविंदा77,शारदा 62,शंकुतला 64,रतन कृष्णान 57सभी घायल है।सभी तीर्थयात्रियों की समान्य है तथा सीएचसी शिवसागर मे इलाज किया जा रहा है, किसी को भी गम्भीर चोट नहीं लगी है।घटना के सम्बंध मे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रवेल्स बस के आगे एकाएक बस खड़ी हो गई, जिससे चालक अपने वाहन पर नियत्रंण रखने के लिए ब्रेक लगाया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी तथा खड़ी बस मे तीर्थ यात्रा वाली वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे वहा अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, इसके बाद बाजार करने आए ग्रामीण क्षेत्रों के आमनागरिको ने सभी को बाहर निकाला तथा अपने नीजि वाहनों के माध्यम से सीएचसी शिवसागर पहुचाने लगे,इसके बाद वहां पहुंची ऐम्बुलेंस से कुछ यात्रियों को सीएचसी मे लाया गया है।