गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट ।
एटीएच न्यूज़ 11:- बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने विश्रामपुर मझिआंव विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी नरेश प्रसाद सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया है। वे कांडी प्रखंड अंतर्गत प्लस टू हाई स्कूल गरदाहा के खेल मैदान में लगभग पच्चीस हजार की संख्या में एकत्र लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिना विधायक रहते हुए नरेश सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में दस वर्षों से विकास एवं जन कल्याण का काम करते हुए आपकी सेवा की है। उसे देखते हुए लालू जी ने इन्हें टिकट देकर आपका जनप्रतिनिधि बनाने के लिए आपके पास भेजा है। आप जानते हैं कि लालू जी के शरीर का अधिकांश खून भाजपा ने ईडी और सीबीआई को लगाकर चूस लिया है। बावजूद इसके जो भी खून बचा है उसके साथ वह सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए अभी भी कटिबद्ध है।
मैं आपको यही कहने आया हूं। आपके क्षेत्र के जो भाजपा विधायक हैं उन्हें अपनी चिंता है। लेकिन आपकी चिंता नहीं है। इसलिए आप जो आपकी चिंता करने वाले हैं उनको चुनकर अपना कल्याण सुनिश्चित कीजिए। इसके लिए फिर से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनाना जरूरी है। इस सरकार ने 18 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को मंईंयां सम्मान योजना के तहत ₹1000 प्रति महीना देना शुरू किया है। जो सरकार बनने के बाद ढाई हजार महीना हो जाएगा। 50 वर्ष से ही पेंशन का हकदार बनाने वाली यही हेमंत सरकार है। इसके साथ ही किसानों की ऋण माफी, किशोरी समृद्धि योजना के तहत छात्राओं को पढ़ने के लिए मदद, गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15 लाख रुपए तक की मदद देकर गरीबों के बच्चे बच्चियों को पढ़ने के लिए विदेश भेजना - यह सब इसी सरकार से संभव हो सका है। इसी सरकार को बनाए रखने के लिए नरेश प्रसाद सिंह के ईवीएम में एक नंबर पर लालटेन छाप में बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाना जरूरी है। इसे भूलेंगे नहीं। इसी 13 नवंबर को आप लालटेन के पास का नीला बटन दबाना नहीं भूलेंगे। सभा को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी - वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश साहनी ने भी लालटेन छाप पर बटन दबाकर नरेश प्रसाद सिंह को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रताड़ना उनसे अधिक कोई नहीं जानता है। उनके पास अपना उल्लू सीधा करने को छोड़कर कोई काम नहीं बचा है। वे केवल अपने मतलब का ही करना जानते हैं। इसी से बचने के लिए नरेश प्रसाद सिंह को जिताकर हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड में फिर से बनाना जरूरी है। सभा को संबोधित करते हुए औरंगाबाद जिला के नवीनगर क्षेत्र से राजद विधायक डबलू सिंह ने भी लोगों से कहा कि संघर्षशील, जुझारू एवं विकास प्रिय नरेश प्रसाद सिंह को जिताकर आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। चारों तरफ हजारों एकड़ में फैली हुई परती पड़ी जमीन बंजर होती जा रही है। इसे पानी मिले तो औरंगाबाद और भोजपुर की तरह यहां भी धरती से सोना उपजाया जा सकता है। जरूरत है कि आपकी फिक्र करने वाला प्रतिनिधि चुनकर यहां से जाए इसके लिए 13 नवंबर को लालटेन छाप पर बटन दबाकर नरेश प्रसाद सिंह को भारी मतों से जिताने का काम करें। सभा को संबोधित करते हुए विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वह किसी लालच में इस क्षेत्र में नहीं आए हैं। उन्होंने ऐलान करके हजारों बार कहा है कि विधायक गिरी एवं विधायक के वेतन का भी एक पैसा उन्हें नहीं चाहिए। वह सारा पैसा जनता का है और जनता के काम में खर्च होगा। इसके साथ ही 10 वर्षों से जारी अपने उपार्जन का 25 - 30 परसेंट मिशन कल्याण में जो खर्च करके विकास एवं कल्याणकारी कर रहा हूं वह उनके अंतिम सांस तक जारी रहेगा। आपसे यही अनुरोध है कि मेरे आदर्श एवं मेरे सोच को कार्यान्वित करने का मुझे मौका दीजिए। मैं दिखाना चाहता हूं कि विधायक क्या कर सकते हैं। यह क्षेत्र आजादी के 77 वर्षों के बाद भी क्यों पिछड़ा हुआ है मैं यह प्रायोगिक रूप में दिखाना चाहता हूं। इसीलिए मैं इस क्षेत्र में आया हूं। आप सबों से मैं आशीर्वाद की इच्छा रखता हूं। हजारों की संख्या में उपस्थित पुरुष एवं महिलाओं ने दोनों हाथ उठाकर महा गठबंधन प्रत्याशी नरेश प्रसाद सिंह को दिल से आशीर्वाद दिया। लोगों ने एक स्वर से समर्थन की घोषणा की। सभा का संचालन प्रियरंजन सिन्हा एवं सलीम राय ने किया।