सासाराम :-अगरेर थाना क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय सेमरा में बीती रात चोरी की घटना हुई है, जिसमें चोर रसोई घर का ताला तोड़कर बर्तन उठा ले गये. चोरी की घटना को ले स्कूल के प्रधान शिक्षक सुनील कुमार सिंह ने अगरेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस संबंध में प्रधान शिक्षक ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सभी क्लास रूम खोला जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही रसोई घर का दरवाजा खोलने की बारी आयी तो देखा कि रसोई घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखा विद्यालय का एक गैस चूल्हा, 90 पीस थाली, एक कड़ाही, एक बड़ा तसला, तीन गमला, दो छोटा पतीला, तीन स्टील की बाल्टी, दो स्टील का जग, एलुमिनियम का दो गमला सहित छोटे-छोटे बर्तन व स्कूल के अन्य कई सामान गायब हैं. वहीं, कुछ सामान तितर बितर फैला हुआ है. इसको देखते हुए त्वरित इसकी सूचना पुलिस को दी गयी और रिपोर्ट दर्ज कराई गई. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसके उद्भेदन के लिए छापेमारी की जा रही है. मामले को जल्द उद्भेदन करने का प्रयास किया जा रहा है.
कन्या प्राथमिक विद्यालय सेमरा के रसोईघर का ताला तोड़, बर्तन उठा ले गये चोर- जांच हेतु पहुंचे अगरेर थानाध्यक्ष।
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0