ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

तीन अभियुक्तों को देशी कट्टा, पिस्टल एवं कारतुस तथा मोबाईल एवं एक चार पहिया वाहन के साथ किये गए गिरफ्तार-गया एसएसपी ....




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


 ATH  न्यूज़ 11 :-दिनांक-29/10/2024 को थानाध्यक्ष, चंदौती थाना को सूचना प्राप्त हुई कि इंग्लिश गांव के निकट कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए चंदौती थाना के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज हेतु ए.एन.एम.एम.सी.एच, गया भेजा गया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज हेतु पी.एम.सी.एच पटना रेफर किया गया जहां ईलाज के क्रम में उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई इस संबंध में मृतक के फर्दबयान के आधार पर चंदौती थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

 वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले की गंभीरता को लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमे पुलिस उपाधीक्षक, चंदौती थानाध्यक्ष, चंदौती थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। साथ ही FSL की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी


 के लिए छापेमारी की जा रही है। इसी बीच इन्हे सूचना प्राप्त हुई कि इस कांड में संलिप्त अभियुक्त चार पहिया वाहन से जा रहे है। चंदौती थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम इंग्लिश के पास वाहन चेकिंग को देखकर रेनॉल्ट कम्पनी का एक उजले रंग का काइगर गाड़ी से उतरकर दो व्यक्ति भागने लगे तथा वाहन चालक गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया। सशस्त्र बल के सहयोग से वाहन चालक को गाड़ी सहित तुरंत ही पकड़ लिया गया तथा भाग रहे दोनों व्यक्तियों को भी खदेड़कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये वाहन चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम-पता  मो० तालिव खान, पि० जुबैर खान, सा० गजवा, थाना प्रतापपुर, जिला चतरा (झारखण्ड) बताया तथा पकड़ाये अन्य दोनो व्यक्तियों ने अपना नाम-पता सुधीर यादव, पि० स्व० रामेश्वर यादव, सा० नवरतनपुर, थाना प्रतापपुर, जिला चतरा (झारखण्ड) मनौवर, पि० नुरूद्धीन हैदर खान, सा०-मलहारी, थाना इमामगंज, जिला गया बताया। पकड़ाये तीनो व्यक्तियों एवं वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया तो मो० तालिव खान के कमर से एक देशी कट्टा, जिसे अनलोड करने पर दो जिंदा कारतुस एवं दाहिने पॉकेट से एक मोबाईल फोन, सुधीर यादव के कमर से एक देशी कट्टा जिसे अनलोड करने पर एक जिंदा कारतुस एवं दो मोबाईल फोन, मनौवर के कमर से एक ऑटोमैटिक देशी पिस्टल जिसके मैगजीन से चार जिंदा कारतुस एवं एक मोबाईल फोन तथा जप्त रेनॉल्ट कम्पनी का उजले रंग के गाड़ी से चार  जिंदा कारतुस बरामद किया गया। पकड़ाये तीनो अभियुक्तों ने इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि इन्होने ने ही इस कांड के मृतक को गोली मारकर जख्मी कर दिया था तथा बरामद अवैध हथियार के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि ये लोग एक व्यक्ति जिससे पूर्व से दुश्मनी है उसे जान से मारने के लिए पटना जा रहे थे। पकड़ाए अभियुक्त के निशानदेही पर इस कांड के एक अन्य प्राथमिकी अभियुक्त के घर छापेमारी किया गया तो उसके घर से इस कांड में उपयोग किए गए वाहन मे लगा दो नम्बर प्लेट, निबंधन संख्या-BR02AF-1924 बरामद किया गया।

 उल्लेखनीय है कि इस कांड में बरामद अवैध हथियार के संबंध में चंदौती थाना कांड संख्या-439/24, दिनांक-19/11/2024, धारा एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम  पता :-

 सुधीर यादव, पि० स्व० रामेश्वर यादव, सा० नवरतनपुर, थाना प्रतापपुर, जिला चतरा (झारखण्ड)। मो० तालिव खान, पि० जुबैर खान, सा० गजवा, थाना प्रतापपुर, जिला चतरा (झारखण्ड)।मनौवर, पि० नुरूद्धीन खान, सा०-मलहारी, थाना इमामगंज, जिला गया।

बरामद सामान :-

देशी कट्टा-02 पिस्टल-01 कारतुस-11 चार पहिया वाहन-01 मोबाईल-04 

Post a Comment

Previous Post Next Post