ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ग्रामीणों को दी गई वित्तीय साक्षरता की जानकरी साथ दी गई टॉल फ्री नंबर।




ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट।

      

मेराल / गढ़वा : ग्राम बनुआ एवं भंडार के भुइयाँ टोला बस्ती में स्वयं सेवी संस्था अग्रगति इण्डिया द्वारा ग्रामीणों के बीच बैठक सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम कर वित्तीय साक्षरता की जानकारी CFL को -ऑर्डिनेटर गुरूदेव विश्वकर्मा एवं प्रशिक्षिका अंजू कुमारी द्वारा दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से नियमित बचत करने के साथ -साथ बीमा योजना(PMSBY,PMJJBY)अटल पेंशन योजना, PM विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, KCC लोन, मुद्रा लोन, एजुकेशन लोन के साथ- साथ डिजिटल लेन देन करने जैसे UPI, google pay, phone pay, ATM, इत्यादि के साथ- साथ डिजिटल साइबर क्राइम एवं फ्रॉड कॉल के तौर -तरीके एवं साथ साइबर क्राइम से बचने के उपाय भी बताया गया साथ ही RBI द्वारा जारी टॉल फ्री नंबर :-155260,14448,1930 और वेबसाइट :-www.rbi.org.indigitalbanking भी उपस्थित ग्रामीणों को उपलब्ध करवाया गया  ताकि किसी भी समय फ्रॉड कॉल जैसी घटना होने पर इसका शिकायत कर ससमय कार्रवाई कराया जा रहा ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित वार्ड सदस्य,अनीता देवी राम जी भुइया,रबिन्द्र कुमार, संजू देवी,, सच्चिदानंद कुमार, भोला कुमार, निशु कुमारी, माया देवी, बसंती देवी संजू देवी सहित दर्जनों ग्रामीण जनता मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post