संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP :-दिनांक-11/12/2024 को थानाध्यक्ष, डुमरिया थाना को सूचना मिली कि कई कांडो में वांछित फरार चल रहा कुख्यात नक्सली कमलेश प्रसाद डुमरिया थानान्तर्गत मांडर के पास आया हुआ है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु डुमरिया थानाध्यक्ष, डुमरिया थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं SSB के साथ मांडर के पास गए तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम व पता कमलेश प्रसाद, पि० स्व० शिवनंदन प्रसाद, सा० खजुरा (देवचंदहीह), थाना भदवर, जिला गया बताया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक-25/02/2015 को शाम में डुमरिया थानान्तर्गत सलैया मोड़ के पास नक्सलियों के द्वारा आई०ई०डी० लगाकर एक मीनी बस के पास विस्फोट किया था। जिसमें कुछ CRPF के जवान जख्मी हो गए थे एवं दो जवान की मृत्यु ईलाज के क्रम में हो गई थी। जिस संबंध में डुमरिया थाना कांड संख्या-12/15, दिनांक- 25/02/2015, धारा-147/148/149/212/216/323/324/325/326/353/ 307/302/435/332/333/379/120 (बी) भा०द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट, 3/4 / 5 वि०पर्दा० अधि०, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 10/11/13(1)(II) UAP Act. दर्ज किया गया था। उक्त कांड में पकड़ाए नक्सली ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया पूर्व में इस कांड में संलिप्त 09 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।अन्य अपराधियों नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।