गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के कांडी पंचायत में गुरुवार को मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण का जनसुनवाई कांडी ढबरिया तालाब के पास आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दिप प्रज्वलित कर किया गया।साथ हीं इस अवसर पर सभी को शपथ दिलाई गयी।इस कार्यक्रम में पंचायत में संचालित मनरेगा योजना का जनसुनवाई किया गया।इस कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षक के रूप में संध्या देवी, जुरी जज सदस्य बीडीसी ममता देवी, जिला परिषद सदस्या सुषमा कुमारी ,जेएसपीएल सदस्य आरती देवी ,सेवानिवृत शिक्षक सुरेश्वर प्रसाद और मजदूर के रूप में तबरेज आलम जूरी सदस्य के रूप में प्रतिनियुक्ति थे । रोजगार सेवक भिखारी राम, पंचायत सेवक शाहिद अंसारी ,मुखिया विजय राम ,उप मुखिया दिलीप राम,जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, वार्ड सदस्य विनोद मेहता,बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार और बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।