ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी के नये थाना प्रभारी अविनाश राज ने कार्यभार सँभालते क्या कहा? पढ़े खबर विस्तार से।

 



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना के नये थाना प्रभारी के रूप में अविनाश राज ने गुरुवार को कांडी थाना में योगदान किए।इन्होंने पूर्व थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम से प्रभार लिया। योगदान के पश्चात उन्होंने थाना क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं व छोटी बच्चियों से संबंधित अपराध हो तो कांडी थाना को सूचना दें, सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने कहा कि घर में पारिवारिक स्तर से संबंधित मामले जिसमें सास ससुर द्वारा पड़ताड़ना, पति द्वारा पड़ताड़ना आदि शामिल है, इस तरह के मामले में  वरीय पदाधिकारियों से निर्देश प्राप्त है कि काउंसलिंग के तहत मामले को सुलझाना है, इसलिए इस तरह के मामले में तुरंत एफआईआर नहीं होगा व काउंसलिंग के माध्यम से मामले को सुलझाने का प्रयास किया जायेगा।


इस तरह के मामले को स्थानीय स्तर पर ही निपटारा करने की बात उन्होंने कहा।उन्होंने कहा कि जितने भी नामचीन बदमाश होंगे जो पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे होंगे वैसे बदमाशों पर शिकंजा कसा जायेगा।उन्होंने थाना क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपका किसी भी तरह का मामला हो कोई भी व्यक्ति सीधे रूप से मुझसे मिल सकता है।आप किसी विचौलिए के चक्कर में नही पड़े मुझसे मिल कर अपनी बात रख सकते हैं।थाना क्षेत्र में अपराध पर पूर्ण रूप से विराम लगेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post