ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100 वी पुण्यतिथि.




संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.


गायघाट - नगर पंचायत गायघाट में स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय उत्सव वाटिका में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश अग्रहरि के नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर 100 वी पुण्यतिथि सुशासन दिवस के रूप में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बाल कृष्ण त्रिपाठी उर्फ पिंटू बाबा रहे।


बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र निर्माण में सुशासन की महती भूमिका अदा की है. उन्होंने सदैव यही बताया कि राष्ट्र में लोकतंत्र की सफलता वहां के सुशासन पर निर्भर होती है. उन्होंने जनता को सुशासन के माध्यम से सदैव कल्याण करने का संदेश दिया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के उच्च आदर्शों को जीवन में उतार कर सदैव राष्ट्र के प्रति सेवा भावना से कार्य करने व उसको विकसित बनाने की युवा पीढ़ी को सीख दिया उनके नेतृत्व में ही कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की गई और देश में राष्ट्रीय राजमार्ग और स्वर्णिम चतुर्भुज जैसी ऐतिहासिक योजनाएं बनीं। उन्होंने कहा कि अटल जी का प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल हमेशा गौरवपूर्ण रहेगा और उनके किए गए कार्यों की आज भी दुनिया भर में सराहना होती है।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज शुक्ला, आलोक तिवारी, विजय शंकर मिश्रा, जनार्दन तिवारी, सुनील कुमार गौतम, रामजी अग्रहरि, दिनेश निगम, सूर्यभान उपाध्याय, जगदीश मद्देशिया, विजय यादव, बलवंत सिंह, विनोद दूबे, प्रदुम्य शुक्ला, रमेशचंद मिश्र, त्रिलोकीनाथ दूबे, राम सुंदर राजभर, जनार्दन गोस्वामी, आनंद मोदनवाल, अमित कुमार पाण्डेय सहित अन्य कार्यकर्तागण भी मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post