ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

भाजपा नेता ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, महिला अस्पताल में तैनात डा. आशुतोष शर्मा के डिग्रियों की जांच करा कार्रवाई की मांग की।




थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट। 


ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ  :- भारतीय जनता पार्टी नेता रिकूं दूबे ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जिला महिला चिकित्सालय में तैनात कथित फर्जी डिग्री के आधार पर नियुक्त डा0 आशुतोष शर्मा को दूरस्थ स्थानान्तरित करते हुए इनके डिग्री की अन्य विभाग से जांच कराये जाने एवं इनको संरक्षण देने वाले  संलिप्त अधिकारियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग किया।



ज्ञापन में भाजपा नेता रिकूं दूबे ने कहा है कि  उन्हें पता चला है कि जिला महिला चिकित्सालय बस्ती में रेडियोलाजीस्ट के पद पर नियुक्त डा0 आशुतोष शर्मा ने एम0डी0 रेडियोडायग्नोसिस का तीन वर्षीय कोर्स आनलाईन मानव सम्पदा पोर्टल पर प्रदर्शित करके धोखे से पद प्राप्त किया व वर्तमान अधीक्षक डा0 अजय कुमार वर्मा से सॉठ-गांठ करके अल्ट्रासाउण्ड मशीन के सापेक्ष अपना  पीसीपीएनडीटी रजिस्ट्रेशन करा लिया जबकि ऐसी कोई डिग्री इनके पास नहीं है, इस प्रकार खेल करके सरकार व जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है। अपने बचाव के लिए इन्होने अधीक्षक से प्रार्थना पत्र प्रमाणित करा कर अपने पास रख भी लिया है कि ‘‘उनका डिप्लोमा पीसीपीएनडीटी  के सुसंगत नियमांे को पूर्ण करने में सक्षम नहीं है’’ इसी क्रम में अधीक्षक ने भी एक मार्गदर्शन पत्र निदेशालय को माह अगस्त 2024 मेे प्राप्त कराकर प्रति अपने पास सुरक्षित रख लिया जिससे कि जांच-पड़ताल मंे दोनों लोग अपनी जान बचा सके व अपने जालसाजी पर पर्दा डाल सकें।


डीएम को ज्ञापन देने के बाद भाजपा नेता रिकूं दूबे ने बताया कि उनके द्वारा मुद्दा  उठाये जाने पर भेद खुलने के डर से डा0 अशुतोष ने अधीक्षक कीे मिलीभगत से मानव सम्पदा पर आनलाईन प्रदर्शित डाटा को बदलवा लिया । नये डाटा के अनुसार इन्होने ग्लोबल मुक्त विश्वविद्यालय नागालैण्ड से सोनोग्राफी का पत्राचार कोर्स किया है विश्वद्यिायल से सम्पर्क करेन पर पता चला कि उनके द्वारा इस तरह का कोई कोर्स नहीं कराया जाता।जबकि ऐसे पत्राचार कोर्स की मान्यता न तो मेडिकल काउंसिल आफ इंण्डिया देता है और न ही पीसीपीएनडीटी  अधिनियम।  इन्होने जब आनलाईन अपनी डिग्री व योग्यता ही बदलवा लिया तो बिना पर्याप्त डिग्री के अपने पद पर कैसे बने रह सकते हैं इसमें बहुत बड़ा खेल है और जिम्मेदार लोगों ने निजी स्वार्थ हेतु बात को दबाये रखा है।


भाजपा नेता रिकूं दूबे ने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय बस्ती में ही शासन से चयनित व नियुक्त होकर डा0 विमल कुमार द्विवेदी ने अपना ट्रेनिंग डा0 राम मनोहर लोहिया इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंस, लखनऊ से पूर्ण किया है व डिग्री लेकर वहीं तैनात हैं परन्तु उनका अल्ट्रासाउंड मशीन के सापेक्ष न तो रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है और नही उनसे कार्य लिया जा रहा है।


भाजपा नेता रिकूं दूबे ने मांग किया है कि डा0 आशुतोष वर्मा का स्थानान्तरण दूरस्थ किया जाए जिससे जांच प्रभावित न हो व उनका अन्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारी जैसे कि मुख्य विकास अधिकारी, बस्ती से पारदर्शी तरीके से जाचं कराई जाए और सच्चाई पाये जाने पर उनके विरूद्ध व उनके इस कृत्य में संलिप्त अधिकारी पर भी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post