गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने बाजपेयी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किए।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे ने
बाजपेई जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी अपने कार्यकाल में बहुत से ऐसे काम किए हैं जिसे पूरा देश याद करेगा जिसमें पोखरण परमाणु परीक्षण,देश में मोबाईल युग की शुरुआत करना,कारगिल युद्ध,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,नदी से नदी जोड़ने जैसी उपलब्धियां जुड़ी हुई है।इस अवसर पर प्रदेश किसान मोर्चा कार्य समिति सदस्य राम लाला दुबे,राम लखन प्रसाद,भोला मेहता,भरत मेहता,सर्जक राज मेहता,हैप्पी कुमार,महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू देवी,तुला देवी,राणा कृष्णा सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#JHARKHAND
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#SPORTS
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News
कांडी