गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत व गांव निवासी फुदेना पासवान की विधवा पानकली देवी निरस्त राशन कार्ड को पुनः चालू करने को लेकर इन दिनों दर दर की ठोकर खाती फिर रही है।कभी जिला तो कभी ब्लॉक।इसी फरियाद को लेकर उसने मंगलवार को फिर ब्लॉक आई थी।उसने बताया कि मैं असहाय व विधवा महिला हूँ।मेरे पति की भी मृत्यु हो चुकी है।मेरा लड़का भी बेरोजगार है।मैं भीख मांगकर अपना गुजारा करती हूँ।मेरा अंत्योदय राशन कार्ड है जिसका नम्बर 202005549439 है।जिसे जानबूझकर ऑफिस स्टाफ के द्वारा 2021 में ही निरस्त कर दिया गया है,जबकि मैं जिंदा हूँ।
मैं एकदम बेसहारा महिला हूँ ।राशन मिलता था तो उसी से अपना गुजारा करती थी लेकिन न जाने एक गरीब महिला का राशन कार्ड को निरस्त करने से क्या हासिल हो गया जबकि समर्थवान लोग राशन का लाभ ले रहे हैं।विधवा महिला पानकली देवी ने बीडीओ को आवेदन देकर निरस्त राशन कार्ड को पुनः बहाल करने की मांग की है। बिना खाना पीना खाए वह पूरे दिन ब्लॉक में पड़ी रहने के कारण बीमार हो गयी है।
इस विषय में बीडीओ सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा है कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिखकर पुनः शुरू कराने का अनुरोध करने को कहा है।