ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गुरुआ थाना अंतर्गत टरमा गांव में एक युवक को मार पीट कर की गई हत्या-सीटी एसपी।






संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।


ATHNEWS11 GROUP :-आज दिनांक 25/12/2025 वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए, थानाध्यक्ष गुरुआ थाना के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को संरक्षित किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, गया को घटनास्थल के निरीक्षण के लिए निर्देशित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।नगर पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेजा गया। साथ ही, डॉग स्क्वाड, FSL और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया तथा इस कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु उक्त गठित विशेष टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं गठित विशेष टीम के द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

इस संबंध में गुरुआ थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।




डुमरिया थाना द्वारा 01 देशी कट्टा, 01 कारतुस 01 चाकू के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।


दिनांक-24/11/2024 को थानाध्यक्ष डुमरिया थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बसडिहा में कुछ व्यक्ति अवैध हथियार रखे हुए है और ये लोग कभी भी कोई हिंसक अपराध कर सकते है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु डुमरिया थानाध्यक्ष एवं डुमरिया थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी ग्राम बसडिहा स्थित उक्त व्यक्ति के घर के पास पहुँचे तो पुलिस को देखकर दो व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा।


जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाये दोनों व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम व पता 01. लालु कुमार, पि० सुरेन्द्र दास, सा० बसडीहा, थाना डुमरिया, 02. चन्दन कुमार, पि० सुरेन्द्र सिंह, सा० माताचक, थाना इमामगंज, जिला गया बताया। पकड़ाए व्यक्ति के घर का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में कमरे से बेडशीट के नीचे से 01 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतुस, 01 चाकू एवं 01 मोबाईल बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्ति से बरामद आर्म्स के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर डुमरिया थाना लाया गया। इस संबंध में डुमरिया थाना कांड सं0-100/24, दिनांक-24/12/2024, धारा-25 (1-बी) ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post