रोहतास जिला ब्यूरो अंगद जी पाठक का रिपोर्ट।।
नासरीगंज/रोहतास:-आज दिनांक 14-12-2024 दिन शनिवार दिनांक 13-12-2024 10 बजे दिन में ट्रक चालक योगेंद्र यादव पिता विध्या यादव ग्राम पहरपुर थाना बिहिया जिला भोजपुर के द्वारा नासरीगंज थाना पर उपस्थित हुए तथा बताए कि उत्तरप्रदेश के बहराइच से मसूर का दाल लोड कर के कोलकाता के लिए दिनांक 10-12-2024 को जब नासरीगंज दाऊद नगर मुख्य सकड़ से गुजर रहे थे। तब पुल के पीछे एक बोलेरो गाड़ी ओवरटेक कर रोकने का इसरा किया जब मै ट्रक रोका तो बोलेरो के एक आदमी निकल कर बोला कि साहब चलान मांग रहे हैं।जब मैं चलान लेकर बोलेरो के पास गया तो ।बोलेरो से तीन ब्यक्ति निकल कर मेरे ट्रक में जबर्दस्ती चढ़ गए जिसमे में मेरा उप चालक दीना नाथ ओझा बैठा था।और बोलेरो से चार ब्यक्ति उतर कर मुझे जबर्दस्ती बोलेरो में बैठा लिए तथा रुमाल पर बेहोसी का दवा छिड़क कर मुझे सुंघा कर बेहोश कर दिए।और उप चालक सहित मेरा दाल लदा ट्रक गायब कर दिये।और मुझे रात्रि में आंख पर कपड़ा बाँध कर नोखा बिक्रमगंज मुख्य सकड़ पर छोड़ दिये।चालक योगेंद्र यादव के फर्द ब्यान के आधार पर नासरीगंज थाना कांड संख्या 414/24 दिनांक 13-12-2024 धारा 310/140भा0न्या0स0 दर्ज किया गया।
कांड का उदभेदन हेतु बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।जिसमे थानाध्यक्ष नासरीगंज एवं डी आई यू सामिल किया गया।गठित टीम द्वारा चालक योगेंद्र यादव से पूछ ताछ करने के सम्बंध में संदेह उतपन्न होने पर उससे कड़ाई से पूछ ताछ किया गया तो।बताया कि मेरा उप चालक दीनानाथ ओझा ग्राम पहरपुर थाना बिहिया जिला भोजपुर कुछ दिन पूर्व बताया था कि अगर हम लोग ट्रक पर लदा समान गायब करते हैं। हम लोग बहुत अच्छे पैसा कमायेंगे।
उसके द्वारा ये भी बताया गया कि मेरा एक साथी भी है जिसको समान दे देंगे तो समान बेच देगा।और हमलोग को पैसा दे देगा।दिनांक 10-12-2024 को बहराईच से दाल लोड किया तो मैं और मेरा उप चालक दीनानाथ औझा योजना बनाएं की दाऊद नगर पुल के पास सुन सपाटा रहता है।वही से हमलोग घटना घटने की बात को बताएंगे लोग यकीन कर लेंगे।योजनानुसार ट्रक पर लदा दाल को दीनानाथ ओझा के दोस्त के यहां पहुचा दिए।तथा ट्रक को अरवल में सड़क किनारे खड़ा कर छोड़ दिये।और नासरीगंज थाना आकर मनगढ़ंत बात बताए जिसके आधार पर नासरीगंज थाना कांड दर्ज हुआ।।
