रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
बक्सर/बिहार:-आज दिनांक 14-12-2024 दिन शनिवार 13-12-2024 से अनिश्चित कालीन धरना।कारण कुछ दिन पहले ही ज्योतिप्रकाश चौक पर वर्षों से अपना व्यवसाय कर रहे दुकानदारों के दुकानों पर सिंचाई विभाग द्वारा क्रॉस का निशान लगा दिया गया था और ये खबर दे दी गई थी शनिवार को दुकानें तोड़ दी जाएगी । इस बात का प्रमाण दो चार दिन पहले छपे अखबार और कुछ यूट्यूब चैनल दे रहे थे ।
इन खबरों से आम दुकानदार बेहद परेशान थे।कई माध्यमों से अधिकारियों से बात करने के बावजूद भी लोगों को उम्मीद की कोई किरण नजर नहीं आ रही थी।तब जाकर लोगो ने आंदोलन का रास्ता चुना और दुकान तोड़े जाने के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन कर दिया ।
कल से ही जारी अनिश्चितकालीन धरना का समर्थन करने आज सुबह समाज सेवी अजित कुमार सिंह के आलावा राजपुर के माननीय विधायक विश्वनाथ राम और बक्सर सदर के माननीय विधायक संजय तिवारी जी पहुंच गए ।
आंदोलन का दबाव बढ़ता देख बक्सर सदर अनुमंडल पदाधिकारी आंदोलन स्थल पर पहुंचे और दुकानदारों को आश्वत किया कि जिनका भी दुकान नगर परिषद ने आवंटित किया है उनका दुकान नहीं तोड़ा जाएगा । आंदोलनकारियो के तरफ से यह मांग किया गया कि बार - बार दुकानदारों को परेशान करना बंद किया जाए और दुकानों के स्थाई बंदोबस्त की व्यवस्था किया जाए । इसके आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन धरना आज दूसरे दिन समाप्त हुआ ।
यह सर्वविदित है कि बिहार की डबल इंजन की सरकार की गलत और भ्रामक नीतियों के वजह से लगातार गरीबों, छोटे दुकानदारों और छोटे व्यवसायियों को परेशानी झेलनी पड़ रहीं है। समाज सेवी अजित कुमार सिंह ने कहे कि आने वाले समय में हमें गरीब विरोधी इस सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने की जरूरत है।।
