संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP:- दिनांक-21/12/2024 को गया पुलिस को सूचना मिली कई कांडो में वांछित फरार चले रहे कुख्यात आदित्य भुईयां उर्फ नरेश भुईयां उर्फ कुदन जी डुमरिया थानान्तर्गत ग्राम बेला अपने घर आया हुआ है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा स्वंय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज, डुमरिया थाना के पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं एस०एस०बी० के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल कर एक टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम ग्राम बेला नक्सली आदित्य भुईयां उर्फ नरेश भुईयां उर्फ कुदन जी के घर पहुँची तो पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति भागने का लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम व पता आदित्य भुईयां उर्फ नरेश भुईयां उर्फ कुदन जी, पि० सुकन भुईयां, सा० बेला, थाना इमामगंज, जिला गया बताया। उल्लेखनीय है कि दिनांक-24/01/2012 को डुमरिया थानान्तर्गत बागपुर जंगल के पास नक्सलियों के द्वारा जान मारने के नियत से एवं हथियार लुटने के नियत से एकत्रित होकर पुलिस बल पर हमला किया गया था। जिसमें कुछ पुलिस कर्मी जख्मी हो गए थे। जिस संबंध में डुमरिया थाना कांड संख्या-04/12, दिनांक-25/01/2012, धारा- 147/148/149/341/120 (बी)/333/307/353 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट दर्ज किया गया था। उक्त कांड में पकड़ाए नक्सली ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया इस कांड में संलिप्त 08 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। अन्य अपराधियों नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है, पकड़ाए नक्सली का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
दिनांक-20/12/2024 को गया पुलिस को सूचना मिली कई कांडो में वांछित फरार चले रहे कुख्यात कौशल यादव उर्फ कृष्णा यादव धनगई थानान्तर्गत ग्राम दिवनीया में अपने घर आया हुआ है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा स्वंय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया, मोहनपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं एस०टी०एफ० के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल कर एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम ग्राम दिवनीया नक्सली कौशल यादव उर्फ कृष्णा यादव के घर पहुँची तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम पता कौशल यादव उर्फ कृष्णा यादव, पि० तुलसी यादव, सा० दिवनीया, थाना धनगाई, जिला गया बताया। उल्लेखनीय है कि दिनांक-11/11/2013 को एम०पी०एम० संगठन के प्रमुख संजय यादव अपने अन्य दो साथी के साथ ग्राम अमकोला से निमंत्रण से वापस अपने घर आ रहे थे, इसी दौरान पहले से घात लगाए कुछ माओवादी उग्रवादी द्वारा अचानक अंधाधुध फायरिंग किया गया। जिसमें एम०पी०एम० संगठन के प्रमुख संजय यादव एवं उनके अन्य दो साथी को गोली लगने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी तथा उक्त नक्सलियों द्वारा मृतक का लाईसेंसी राईफल, पिस्टल एवं अन्य सामग्री लूट लिया गया था। जिस संबंध में मोहनपुर थाना कांड संख्या-528/13, दिनांक 11/11/2013, धारा 147/148/149/302/379/435 / 120बी भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट तथा 10/16/20/38/39 यू०ए०पी० एक्ट दर्ज किया गया था। उक्त कांड में पकड़ाए नक्सली ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। पूर्व में इस कांड में संलिप्त 10 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। अन्य अपराधियों नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापाामरी जारी है।
गिरफ्तार नक्सली का नाम पता :-
कौशल यादव उर्फ कृष्णा यादव, पि० तुलसी यादव, सा० दिवनीया, थाना धनगाई, जिला गया। कौशल यादव उर्फ कृष्णा यादव का अपराधिक इतिहास ।
बाराचट्टी थाना काण्ड संख्या-131/09 दिनांक-23/04/09 धारा-147/148/149/435 /307/302/427 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
बाराचट्टी थाना काण्ड संख्या-176/09 दिनांक-23/06/09 धारा-147/148/149 /342/379/307/427 भा०द०वि० एवं 3/4 वि० पदा०अधि० एवं 17 सी०एल०एल० एक्ट।
रौशनगंज (बॉकेबाजार) थाना कांड संख्या-69/13, दिनांक-21/11/13, धारा-147/148/149/353/120 (बी)/121/122/124 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 13/16/17/18/20 यू०ए०पी० एक्ट। शेरघाटी (डोभी) थाना कांड संख्या-421/13, दिनांक-17/09/13, धारा 147/148 149/302/307/326/332/333/353/124(ए)/427/120 (बी) भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट तथा 10/13/16/20/21/38/39 यू०ए०पी० एक्ट ।
आमस थाना कांड संख्या-26/14. दिनांक-23/03/14, धारा-147/148/149/307/ /302/332/353/435/395/120 (बी) 121 (ए) / 124 (ए) भा०द०वि० 27 आमर्स एक्ट तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 10/13 यू०ए०पी० एक्ट।
बाराचट्टी-148/14, दिनांक-147/148/149/307/120बी भा०द०वि०, 3/4/5
विस्फोटक पदार्थ अधि०, 13/16/18/20 यूए.पी. एक्ट।
बाराचट्टी-594/14, दिनांक 28/12/14. धारा-147/148/149/436/379 भा०द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट, 17 सी०एल०ए० एक्ट, 13/16/17/20 यू०ए०पी० एक्ट एवं 04 प्रीवेशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रोपट्री एक्ट।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा स्वयं के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान में विगत सप्ताह (14/20/1224) में 9776 गुंडे बदमाशों एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों की खोजबीन, पूछताछ और जांच करते हुए 2954 लोगों पर वैधानिक कार्यवाही की गई है। इस अभियान में अब तक 406 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। साथ ही अब तक 900 से अधिक कुर्की/इश्तिहार/वारंट/समन का निष्पादन किया जा चुका है तथा बहुत से अपराधियों ने पुलिस के भय से आत्मसमर्पण कर दिया है। इस अभियान में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, अंचल निरीक्षकों और थानाध्यक्षों ने सक्रियता से भाग लिया। त्वरित और प्रभावी रूप से चलाए गए इस विशेष अभियान में गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
