ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

केराकत ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले तीन प्राथमिक विद्यालय का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण।



मछलीशहर डिवीज़न रिपोर्टर विशाल कुमार गौतम की रिपोर्ट। 

जौनपुर :-मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह ने केराकत ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले तीन विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय केराकत पश्चिम, कन्या उच्च विद्यालय केराकत एवं प्राथमिक विद्यालय खेपतपुर का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विद्यालय पर बच्चों के लिए बनाए गए मिड डे मील की गुणवत्ता की परख किया। सभी विद्यालयों पर मिड डे मील मानक के अनुरूप मेनू के अनुसार बनाया गया था। विद्यालयों पर साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी थी। उन्होंने विद्यालय के बच्चों के साथ शैक्षिक वार्तालाप किया तथा बच्चों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया एवं हाथ धुलने के विषय में भी जानकारी दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय खेपतपुर पर आयोजित वी0एच0एन0डी0 सेशन एवं बी0एस0पी0एम0 के तहत बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाए जाने का भी निरीक्षण किया। सत्र पर विटामिन ए एवं अन्य टीके, दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थे। उन्होंने एएनएम एवं सत्र पर उपस्थित अन्य कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post