ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल यूनिर्वसिटी और टी.डी.पी.जी. कालेज का डीएम द्वारा निरीक्षण कर तैयारियों का लिया गया जायजा।

 


मछलीशहर डिवीज़न रिपोर्टर विशाल कुमार गौतम की रिपोर्ट। 

जौनपुर :-सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल यूनिर्वसिटी और टी.डी. पी.जी. कालेज का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा आईबीएम भवन, इंजीनियरिंग भवन, फार्मेंसी भवन सहित अन्य भवनों का निरीक्षण कर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, सी.सी.टी.वी. कैमरे इत्यादि व्यवस्थाएं देखी गई। उन्होंने निर्देश दिया कि शौचालय साफ-सुथरा रहे। जिलाधिकारी ने केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों समय से  पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अवशेष अन्य व्यवस्थाएं भी जल्द पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशो से भी सभी को अवगत कराया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post