एटीएच न्यूज़ 11 :-चेनारी के पूर्व विधायक रामबचन पासवान की 13वीं पुण्यतिथि बुधवार को सासाराम शहर के काजीपुरा मोहल्ला स्थित विधायक के आवास पर उनके पुत्र विशेष लोक अभियोजक रमेश कुमार रमन की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर उपस्थित परिवार सहित गणमान्य लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। मौके पर मुक्ति नारायण तिवारी अध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा कि रामबचन बाबू एक अच्छे समाजसेवी व्यक्ति थे। वह हमेशा आम लोगों के बीच उपस्थित रहते थे। उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सासाराम नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, त्रिपुरारी त्रिवेदी, कमलेश कुमार, मनोज पासवान ,कुमार सौरभ ,जितेंद्र कुमार अधिवक्ता सहित दर्जनों बुद्धिजीवियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें दी श्रद्धांजलि।
13वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व विधायक रामबचन पासवान।
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0
