एटीएच न्यूज़ 11:- बुधवार को 7 कैडेट एवं 1 एनसीसी पदाधिकारी बिहार एवं झारखंड निदेशालय के हेडक्वार्टर पटना के रवाना हुए। 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि हमारे बटालियन से +2 उच्च विद्यालय चौखंडी पथ सासाराम के एनसीसी पदाधिकारी फर्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार एवं सात कैडेट जिनका नाम इस प्रकार है। धीरज कुमार पिता-ओम प्रकाश सिंह पता- ग्राम+पो- घुसिया कलां थाना- बिक्रमगंज, रोहतास , आशीष कुमार पिता- अनिल कुमार राम पता- ग्राम- पीपराढ पो- कड़सर थाना- नवानगर ,बक्सर , एमoडीo अली अकबर खान पिता- शहजाद खान पता- 116/एल रेलवे कॉलोनी, पाली गुमटी डेहरी रोहतास , रोहित कुमार पिता- शिव कुमार सिंह पता-ग्राम- फरीदपुर, पो0-रोपहाथा थाना- नोखा रोहतास , गुंजन कुमार पिता- महेश प्रसाद जोड़- गांव- कर्मा पो- कुदरा थाना- कुदरा कैमूर , सोनम कुमारी पिता-अरविंद कुमार सिंह पता- सिविल लाइन सासाराम, थाना- गोदीहा थाना- करहगर रोहतास , प्रीतम कुमार पिता- हीरा राम पता- ग्राम-ओझवलिया पो- तुर्की थाना - कुदरा ,कैमूर। ये सभी कैडेट पटना हेडक्वार्टर के लिए निकले है वहा पर जितने भी कैडेट भाग लिए हैं जिनका सिलेक्शन किया गया है वे सभी कैडेट वहां जाएंगे। इन सभी कैडेट का एक टीम बन चुका है जो दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के दिन अपना प्रदर्शन करेंगे। जिसमें ड्रिल में गार्ड ऑफ ऑनर , कर्तव्य पथ , पीoएमo रैली , फ्लैग एरिया , बेस्ट कैडेट कॉम्पटीशन , कल्चरल में ग्रुप डांस , ग्रुप सॉन्ग , बैलेट डांस , एवं यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम होगा जहां पर एनसीसी हेडक्वार्टर नई दिल्ली के अंतर्गत 17 निदेशालय से कैडेट जायेंगे और वहां सभी निदेशालय का कंपीटिशन भी होता है। बिहार एवं झारखंड निदेशालय से हमारे ही बटालियन के एनसीसी पदाधिकारी फर्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार 124 कैडेटों के साथ दिल्ली में नेतृत्व करेंगे। ये कैडेट माता-पिता स्कूल कॉलेज बटालियन का ही नहीं बल्कि रोहतास और कैमूर जिला का भी नाम रोशन किया क्योंकि 42 बिहार बटालियन सासाराम के दौरान रोहतास और कैमूर दोनों जिला है बटालियन के तरफ से कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक , एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार एवं बटालियन के सभी आर्मी स्टाफ का आशीर्वाद और धन्यवाद ज्ञापन कियें।
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#JHARKHAND
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#SPORTS
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News
