मछलीशहर डिवीज़न रिपोर्टर विशाल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11 :-नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भवानीगंज गाँव के पास सरकारी वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को नेवढ़िया थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने उपचार के लिए रामपुर अस्पताल भेजा ।वही ग्रामीणों ने जमालापुर- बाबतपुर मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर नेवढ़िया,रामपुर,सुरेरी थानों से भारी संख्या में फ़ोर्स पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझाने में जुटी रही। खरगसीपुर के समीप बुधवार की सुबह पूरेलला गांव निवासी रामनरेश बनवासी बाइक से कही जा रहा था जैसे ही वह खरगसीपुर के समीप पहुंचा था की सामने से एक उत्तर प्रदेश सरकार लिखी वाहन आ रही थी जो बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगो और नेवढ़िया थानाध्यक्ष द्वारा उपचार के लिए रामपुर अस्पताल भेजा गया वही नाराज ग्रामीणों ने जमालापुर- बाबतपुर मार्ग को जाम कर दिया सूचना पाकर क्षेत्रधिकारी माड़ियाहूँ समेत घटनास्थल पर पहुँच मामले को शांत कराने में लग गए।
