ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता के कारण जौनपुर कप्तान ने किया कई पुलिस वालो को निलंबित साथ बिठाई विभागीय जांच .

 


मछलीशहर डिवीज़न रिपोर्टर विशाल कुमार गौतम की रिपोर्ट। 

जौनपुर :-दिनांक-17.12.2024 को जनपद के विभिन्न थानो का पारपत्र रजिस्टर का अवलोकन किया गया, ताकि आवेदकगण से फीडबैक प्राप्त  किया जा सके, परन्तु पारपत्र रजिस्टर मे किसी भी आवेदकगण का मोबाईल नम्बर अंकित नही किया गया है। जिससे स्पष्ट है कि जानबूझ कर आवेदकगण का मोबाइल नम्बर अंकित नही किया गया। जबकि इस सम्बन्ध में  कई बार निर्देश दिये गये है फिर भी मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है। यह कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता का घोतक है। निम्नवत को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय जांच आसन्न है. 


1.मु0आ0 अजय तिवारी थाना जफराबाद।

2.मु0आ0 दिलीप कुमार थाना लाइन बाजार।

3.मु0आ0 मिथिलेश कुमार सिंह थाना कोतवाली।

4.मु0आ0 रमेश सिंह थाना मीरगंज।

5.आरक्षी पवन साहनी थाना चन्दवक।

6.आरक्षी अभय यादव थाना सिकरारा।

7. आरक्षी सत्यम सिंह थाना तेजीबाजार।

8. क0आ0 विकास गुप्ता थाना बक्सा।

9.आरक्षी अजीत कुमार थाना केराकत।

10. आरक्षी रोहन कुमार थाना गौराबादशाहपुर।

11.आरक्षी संदीप कुमार  थाना पवारा।

Post a Comment

Previous Post Next Post