संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP :-दिनांक-03/12/2024 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनके पुत्र को माड़णपुर पेट्रोल पंप से एक व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर लिया गया है, तथा फिरौती हेतु 1.5 लाख रूपये की माँग की जा रही है। पैसा स-समय नही देने पर इनके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में विष्णुपद थाना द्वारा कांड संख्या-350/24, दिनांक 03/12/2024, धारा-126 (2)/140 (2)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले की गंभीरता को लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, गया एवं अपर पुलिस अधीक्षक, नगर को घटनास्थल के निरीक्षण के लिए निर्देशित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें विष्णुपद थानाध्यक्ष विष्णुपद थाना के पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया गया तथा आसपास लगे सी०सी०टी०वी० कैमरो का अवलोकन कर इस कांड के उद्भेदन गठित विशेष टीम को विशेष दिशा निर्देश दिया गया।
उक्त गठित विषेश टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना संकलन कर सिविल लाईन थानान्तर्गत V2 मॉल के पास से अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया गया। अपहृत बालक ने पुछताछ के क्रम में बताया कि मैं अपने एक दोस्त के साथ पंतनगर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करते थे । मै ऑनलाईन गेम PUBJI FREE खेलता हूँ जिसमें कुछ दोस्तों से कर्ज लेकर गेम में हार चुका हूँ। अधिक कर्ज होने के कारण मैं अपने दोस्त के साथ खुद को अपहरण करने का प्लानिंग किया। जिसमें मेरे दोस्त के द्वारा मेरे ही मोबाईल से मेरे पिताजी को कॉल कर फिरौती हेतु 1.5 लाख का डिमांड किया गया। जिसके बाद मैं अपने दोस्त के साथ पटना चले गए थे। मेरे पिताजी के द्वारा मेरे खाते पर 95,000/-रू० भेजा गया जिसमें 55,000/- रूपया मैने ए०टी०एम० से निकासी कर अपने दोस्त के पास रखा हुआ है बाकि के पैसा मेरे खाता में ही है। अपहृत बालक की निशानदेही पर पंतनगर स्थित एक मकान में छापामारी कर एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। उक्त विधि विरूद्ध बालक के रूम की विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में उसके रूम से 55,000/-रू० एवं अपहृत बालक का मोबाईल बरामद किया गया।दो विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।
