सासाराम:-सासाराम यातायात थाना परिसर में स्थित सासाराम मुफस्सिल थाना के मालखाना से हथियार नगदी आभूषण चोरी होने का मामला सामने आने के बाद रोहतास के पुलिस महकमे में भूचाल आ गया है। घटना को लेकर रोहतास एसपी ने जांच करने की बात बताई है ।बताया गया कि सासाराम मुफस्सिल थाना पहले यहीं पर अवस्थित था।लेकिन पिछले वर्षों में सासाराम मुफ्फसिल थाना नया भवन अमरा तालाब में शिफ्ट होने के बाद इस परिसर में यातायात खाना बनाया गया और मालखाना को ज्यों त्यों छोड़ दिया गया।मालखाना के प्रभारी उसे वक्त से अब तक वीरेश कुमार सिंह ने मलखाना के चार्ज सौंपने के लिए पत्र पर पत्र कनिय वरिय पदाधिकारी को देते रहे।लेकिन सुना नहीं गया।
अंततः मलखाना प्रभारी विरेश सिंह ने माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। फिर भी उसकी बातों को अनसुनी किया गया। पुनः कोर्ट ऑफ कांटेक्ट के बाद भी रोहतास एसपी तथा शाहाबाद प्रक्षेत्र डीआईजी से भी गुहार लगाया।इसके बाद वरिय पुलिस पदाधिकारी ने सासाराम मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार को निर्देश दिए।जहां सेवानिवृत्त दारोगा सह मालखाना प्रभारी विरेश सिंह ने यातायात थाना परिसर पहुंचा तो देखा कि मालाखाना का ग्रील टूटा पड़ा हुआ और उसमें 50-60 हथियार गोली आभूषण नगदी चोरी हो गई है।जहां पुलिस को सूचना दिया गया लेकिन अबतक कारवाई नहीं हुई है.
