गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत बलियारी पंचायत के चन्द्रपुरा गांव के 70 वर्षीय मुंद्रिका चन्दवंशी भवनाथपुर के गिरवाल कम्पनी में कार्यरत थे जो दस वर्ष पहले रिटायर हो चुके थे। वह अपने पैतृक गांव में अपने पुरे परिवार के साथ जीवन यापन करते थे, इसी बीच दिन शुक्रवार को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी जिसको देखते हुए उनके परिवार वाले गढ़वा अशोक कुमार के पास इलाज कराने लगे लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती चलीं गईं डॉ ने रांची के लिए रेफर कर दिया उसके बाद परिजनों ने उन्हें रांची लेकर जाने लगें इसी बीच रास्ते में ही उनकी जीवन लीला समाप्त हो गई। फिर भी परिजनों का दिल नहीं भरा वह फिर डॉ के पास ले गए लेकिन डॉ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों ने उन्हें वापस अपने पैतृक घर ले आया व उनकी मौत की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। खबर सुनकर पुरे गांव में कोहराम मच गया। वहीं प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र पाण्डेय उर्फ पिंकू पांडेय मौके पर पहुंचकर उनके परिवार वालों को संतावना वह ढांढस बंधाया वह कहा कि भगवान के आगे किसी की नहीं चलती वहीं गांव के युवा युवा समाजसेवी राजेंद्र तिवारी ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया वह उनके दाह संस्कार में भी शामिल हुए वहीं मुद्रिका राम ने अपने पूरे घर परिवार को छोड़कर सोन नदी के तट पर पांच तत्व में विलीन हो गया वहीं लोगों ने बताया कि बहुत अच्छे व नेक दिल इंसान थे जों चन्द्रपुरा गांव के लिए सरल व स्वभाव के बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे। व उनके तीन पुत्र थे तीनों का शादी कर चुके थे।
