Ath news 11 से अखिलेश सिंह की रिपोर्ट।
Ath news 11:-थाना रानीगंज के अंतर्गत ग्रामसभा देवगढ़ कमासिन मैं मैं दबंगों नेचंद्रमणि पुत्र स्वर्गीय लालजी शुक्ला पर जानलेवा हमला कियाशुक्ला जी अपने निवास स्थान पर रात लगभग 2:30 पर सो रहे थे अचानक उनका मुंह पर तकिए से दबाया गया चंद्रमणि शुक्ला जब तड़पने लगे किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई साथ में दबंग से उनका मफलरऔर तकियाभी जप्त हुआ मौके से मामले की जानकारी थाना रानीगंज को दी गई मौके पर पहुंचे तो पुलिस मामले की तबीयत कर रही है चंद्रमणि शुक्लाअपने दोनों पैरों से विकलांग हैअपने जीवन यापन के लिए बैटरी रिक्शा चला करअपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.
सोचने की विषय यह है की इस तरह दबंग के हौसले बुलंद हैऔर पुलिस सो रहे तो आखिर आम जनमानस चैन की नींद कैसे सोएगा यह एक गंभीर विषय हैजब चंद्रमणि शुक्ला ने शोर मचायातो दबंग भाग निकलेशुक्ला जी का कहना हैकि उनकी इस प्रकार गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं है वह मेहनत करके अपने परिवार को चलाते हैं.
