ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कलवारी थाना क्षेत्र में पकड़ी गई भारी मात्रा में नकली खाद, खाद की किल्लत का लाभ उठा कर बेच रहे थे नकली खाद।



 

थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट। 


ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ  :- जनपद के गायघाट के पियारेपुर में चल रही खाद की दुकान पर नकली खाद बेचने की शिकायत के बाद शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी ने दुकान पर छापा मारा। किसानों का आरोप है कि पहली दिसंबर को वह डीएपी खाद 1400 प्रति बोरी के दर पर लेकर गए थे, लेकिन जब खाद को बोना शुरू किया तो उनके हाथ काले हो गए। खाद को चेक करने के लिए किसानों ने जब उसे पानी में धोया तो खाद में बालू और कंकड मिले, वहीं दुकानदार का कहना है कि उसने इस ब्रांड की खाद बेची ही नहीं है। शिकायत पर पहुंचे जिला कृषि अधिकारी ने गोदाम में मौजूद खाद का सैंपल पैक करवाया और जांच के लिए भेज दिया।


आपको बता दें किसानों का आरोप है कि डीएपी की बुवाई करने के दौरान हाथ काला हो गया। खाद को नकली प्रतीत होने पर खाद को पानी में धोने लगे तो पानी पूरा काला हो गया। उसके बाद उसमें बालू व मौरंग के दाने भी मिले। इसके बाद दोनों ने इसकी शिकायत दुकानदार से किया। दुकानदार ने रंजीत से बोरियों को वापस मंगाकर दुकान के गोदाम में रखकर शटर में ताला लगा दिया। ग्राहक ने वापस रुपया मांगा तो दुकानदार ने कहा कि जहां से हम खाद लाए हैं वहां से हमें पैसा मिल जाएगा तो हम वापस कर देंगे। इसके बाद रंजीत इसकी शिकायत कलवारी थाने पर किए। वहां से इसकी सूचना जिला कृषि अधिकारी के पास पहुंची।

Post a Comment

Previous Post Next Post