सासाराम :-विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी है. एड्स के विरुद्ध अंतिम चरण की लड़ाई में देश के साथ खड़े होने का अह्वान लोगों से किया गया. इस रैली हरी झंडी दिखाकर एसीएमओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने रवाना किया. जागरूकता रैली सदर अस्पताल से निकलकर जीटी रोड पर कलेक्ट्रेट होते हुए, सासाराम जंक्शन पहुंची और फिर वहां से वापस सदर अस्पताल में आकर समाप्त हो गयी. इस दौरान लोगों को एड्स से जागरूक करने के लिए हैंडबिल वितरित किया गया. साथ ही उन्हें एड्स से बचाव के उपाय बताये गये.
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#SPORTS
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News