सासाराम:-समस्या से नहीं संवाद से अपने बिहार को समृद्ध बनाया जा सकता है. मेरा सपना बिहार के वर्तमान को देखने का नहीं है. मेरा सपना बिहार के 25 वर्ष आगे को देखने की है. उक्त बातें शहर के फजलगंज न्यू स्टेडियम में आयोजित लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले तृतिय बृहत संवाद कार्यक्रम के दौरान आईपीएस विकास वैभव ने रविवार को संबोधन में कही. उन्होंने कहा कि इस संवाद को मकसद भिंड इकट्ठा करना नहीं है. इसका मुख्य उद्देश्य हम सभी को आत्मचिंतन कर अपने पूर्वजों और धरोहरों के बारे में सोचने की जरूरत है. युवा अपनी ऊर्जा को संघर्ष नहीं, बल्कि सेवा और सहयोग में लगाएं. जाति-धर्म से उठकर एक-दूसरे का सहयोग और जागरूक कर ही हम खुद, समाज और बिहार को आगे बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा, समता और उद्यमिता के लिए बिहार को जागरूक करना जरूरी है, तभी अपनी शक्ति का एहसास होगा. इस मुहिम का उद्देश्य अपने बिहार के गौरव के बारे में नई पीढ़ी को बताना है .उन्हें अपने क्षेत्र के गौरवशाली परंपरा को बताते हुए उसकी तरफ अग्रसर करना है. बिहार के प्राचीन धरोहरों को विकसित कर बिहार से जुड़ने को लेकर उन्होंने संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि समाज के अलग-अलग क्षेत्र से आने वाले तबके के लोग, जिसमें आईटी, पत्रकारिता, व्यवसाय से जुड़े बिहार के लोग इसमें शामिल हो रहे हैं.
शहर के फजलगंज न्यू स्टेडियम में आयोजित हुआ लेट्स इंस्पायर बिहार का तृतीय बृहत संवाद।
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0