ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जौनपुर:-सफलता की कहानी एक कृषक की जुबानी।



मछलीशहर डिवीज़न रिपोर्टर विशाल कुमार गौतम की रिपोर्ट। 

जौनपुर:-जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह राणा ने अवगत कराया है कि उद्यान विभाग द्वारा निर्मित हाईटेक नर्सरी फार वेजिटेबल सीडलिगं इकाई जो जनपद के के0बी0के0 बक्शा मे स्थापित है। उक्त हाईटेक नर्सरी मे वेजीटेबल सीडलिगं पूर्णतया मृदा विहीन, कवक मुक्त, जीवाणुमुक्त, विषाणुमुक्त, सुपर सीडर मशीन द्वारा तैयार किया जाता है। बुआई के पश्चात् वेजीटेबल सीड़लिग को हार्डनिग चैम्बर में रखकर वातावरण के अनुकूल तैयार किया जाता है। तद््पश्चात यह सीड़लिग किसानों को प्रक्षेत्र में बुआई के लिए प्रदान किया जाता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है  जनपद मे प्रगतिशील कृषक रितेश यादव ग्राम रामनगर विकासखंड बदलापुर द्वारा हाईटेक नर्सरी मे तैयार पौध का रोपण अपने प्रक्षेत्र में कराया गया, उक्त कृषक द्वारा अपने प्रक्षेत्र में 10 साल के लिए कान्ट्रेक्ट फार्मिग करके सब्जी की खेती उक्त योजना के अन्तर्गत किया जा रहा है जिसमे मटर, करैला, बैगन, टमाटर, शिमलामिर्च को जैविक विधि द्वारा तैयार कर सालाना 07 से 08 लाख का मुनाफा दर्ज कराया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post