ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मिले सांसद सुधाकर सिंह, बक्सर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्टेशन की वास्तविक स्थिति से करवाया अवगत .




रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


ATHNEWS11:-आज दिनांक 10-12-2024 दिन मंगलवार  बक्सर सांसद सुधाकर सिंह किए रेल मंत्री से मुलाक़ात के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई चर्चा 

1. बक्सर, डुमरांव, रघुनाथपुर एवं चौसा स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्राथमिकता के तौर पर विकसित किया जाए,

2. ⁠कर्मनाशा में भी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण हो

3. ⁠चेहरिया में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए,

3. ⁠आरा से मुंडेश्वरी धाम तक रेलवे का विस्तार हो

4. ⁠डिहरी से बलिया भाया डुमरांव तक रेलवे का विस्तार हो

5. ⁠बक्सर के पांडेय पट्टी, डुमरांव, रघुनाथपुर एवं चौसा, टूडीगंज एवं बरुना में ओवरब्रिज का निर्माण जल्द पूरा कराया जाए,

6. ⁠मोहनिया स्थित रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य कराया जाए,

7. ⁠दुर्गावती स्टेशन पर Inward Commodities का अनुमति दिया जाए,

8. ⁠18639 आरा- रांची एक्सप्रेस का ठहराव विक्रमगंज स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए,

9. ⁠बक्सर में राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए,

10. ⁠रघुनाथपुर स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस और काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव हो, साथ ही 13239 पटना-कोटा ट्रेन का डुमरांव में ठहराव किया जाए,

11. ⁠दुर्गावती एवं कर्मनाशा स्टेशन पर रांची बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस, विशाखापटनम - बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस, गया - नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस का ठहराव हो,

12. ⁠जमानिया स्टेशन पर काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस एवं दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया जाए.

Post a Comment

Previous Post Next Post